ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

रहवासियों के घर-घर पहुंच जगा रहे स्वच्छता की अलख

उज्जैन। आयुक्त क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार शहर में सफाई व्यवस्था निर्बाध रूप से निरंतर जारी है वर्षा का समय, त्यौहार का दिन या फिर अवकाश का दिन हो नगर निगम के सफाई अमले द्वारा हर परिस्थिति में शहर की सफाई व्यवस्था को माकूल रूप से संपादित किया जा रहा है।

प्रात: कालीन ग्राण्ड होटल पर वार्डो के नियुक्त नोडल अधिकारियों से स्टेण्डप मिटिंग करते हुए शहर कीे सफाई व्यवस्था पर पेनी नजर रखे हुए है। आयुक्त द्वारा स्वयं वार्डो में घर-घर तक पहुंच कर रहवासियों से कचरा सेग्रीगेशन एवं सफाई व्यवस्था की जानकारी ली जा रही है। जहां कुछ कमी होती है संबंधित वार्ड नोडल को व्यवस्थाएं तत्काल दुरूस्त किए जाने हेतु स्थल पर ही निर्देशित किया जाता है। वर्षा के समय को ध्यान में रखते हुए निरंतर जल भराव क्षैत्रो का निरीक्षण करते हुए नालो एवं चैंबरो की सफाई निरंतर करवाई जा रही है साथ ही निचले क्षैत्रो में समतलीयकरण किया जा रहा है जिससे जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो, रहवासी निगम की सफाई व्यवस्था से पूर्णत: संतुष्ट को यह उद्देश्य प्रत्येक वार्ड के नोडल अधिकारी का होना चाहिए।
नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एवं ओम साई विजन के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वार्ड एवं छोटी, संकरी गलियों में घर घर तक पहुंच कर जन जागरण एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से रहवासियों में स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

आयुक्त की अपील

आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा समस्त शहर वासियों से अपील की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उज्जैन शहर को प्रथम स्थान पर लाने में आप सभी के सहयोग की नितांत आवश्यकता है। बिना आप सभी के सहयोग से हम अपने शहर को स्वच्छता में अग्रणीय स्थान पर नही ला सकते। इसलिए स्वच्छता के आगाज में हिस्सा बनकर नगर निगम की गतिविधियों में सहयोग करते हुए इस स्वच्छता के अभियान का हिस्सा बने।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top