ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कोरोना : उज्जैन में मास्क नहीं पहनने वालों पर 7 लाख जुर्माना वसूला

उज्जैन। कोरोना महामारी के दृष्टिगत किल कोरोना अभियान के अन्तर्गत उज्जैन संभाग में 229 दलों का गठन कर मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों व दुकानदारों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। 
उज्जैन संभाग में 6 अगस्त तक मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों से सात लाख 31 हजार 490 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों व दुकानदारों से एक लाख 97 हजार 777 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले में 6 अगस्त तक 81 दलों के द्वारा तीन लाख पांच हजार 960 रुपये, शाजापुर में 16 दलों के द्वारा 59 हजार 900, रतलाम में 28 दलों के द्वारा एक लाख 95 हजार 600, नीमच में 20 दलों के द्वारा 84 हजार 850, मंदसौर में 12 दलों के द्वारा 21 हजार 600, देवास में 54 दलों के द्वारा 23 हजार 980 और आगर-मालवा जिले में 18 दलों के द्वारा 39 हजार 600 रुपये का जुर्माना मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों से वसूला गया है।
इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों व दुकानदारों पर उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 6 अगस्त तक 81 दलों के द्वारा 83 हजार रुपये, शाजापुर में 16 दलों के द्वारा 4 हजार 20, रतलाम में 28 दलों के द्वारा 49 हजार 350, नीमच में 20 दलों के द्वारा 42 हजार 652, मंदसौर में 12 दलों के द्वारा सात हजार 150, देवास में 54 दलों के द्वारा 11 हजार 550 और आगर-मालवा जिले में 18 दलों के द्वारा 55 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top