ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

आधुनिक तकनीक से होगा पौधों का प्लांटेशन

उज्जैन। नागझिरी इंडस्ट्रियल एरिया में वन विभाग द्वारा आधुनिक तकनीक से विभिन्न प्रजातियों के 5000 पौधों का प्लांटेशन करवाया जाएगा जिससे इंडस्ट्रियल एरिया में हरियाली बढ़ेगी एवं प्रदूषण की समस्या नहीं रहेगी। जानकारी देते हुए अवंतिका उद्योग कल्याण संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों इंडस्ट्रियल एरिया में ग्रीन बेल्ट की जगह पर तालाब खोदने का प्रयास किया गया था। लेकिन उद्योगपतियों द्वारा एकजुट होकर इस बात का विरोध किया गया। इसके बाद इस संबंध में उद्योगपतियों ने संभाग आयुक्त आनंद कुमार शर्मा और कलेक्टर आशीष सिंह से चर्चा की। दोनों अधिकारियों की पहल पर वन विभाग द्वारा ग्रीन बेल्ट की जगह पर पौधों के प्लांटेशन की योजना शुरू की है। इसके तहत अब जेसीबी से खुदाई करवाई जा रही है। जहां पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों एवं पेड़ों का प्लांटेशन किया जाएगा।

इन उद्योगपतियों ने किया समर्थन

ग्रीन बेल्ट की जगह पर तालाब खोदने का विरोध एवं पौधारोपण का समर्थन जिन उद्योगपतियों ने किया उनमें ओम प्रकाश मोहने, सुनील जाट, कृष्णा माहेश्वरी, अरविंद सिकरवार, रजनीश जैन, राजेंद्रसिंह राजपूत, दिनेश अग्रवाल, बृजेश आहूजा, प्रवीण दवे, शहीद हाशमी, आजम बैग, राजेश पाटीदार, मोहम्मद हुसैन, सुदामा राजानी, गोपाल चारी, किशोर जैन, नरेंद्र माहेश्वरी, सूरज राजपूत, प्रदीप जैन, संजू चित्तौड़ा, मंजूर सेन आदि है। सभी ने संभागायुक्त, कलेक्टर एवं वन विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top