ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

मांगों को लेकर होटल यात्री गृह तीसरे दिन भी रहे बंद : राज्य शासन के टैक्स को लेकर शनिवार को कैबिनेट मंत्री मोहन यादव से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

उज्जैन। बिजली बिल खपत के अनुसार संपूर्ण वित्तीय वर्ष के लिए नगर निगम के संपत्ति कर, कचरा टैक्स में संपूर्ण वित्तीय वर्ष के लिए छूट की मांगों को लेकर शुक्रवार को तीसरे दिन भी उज्जैन के होटल यात्री गृह बंद रहे। होटल यात्री गृह एसोसिएशन के अध्यक्ष पंडित राजेश त्रिवेदी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद आर्थिक संकट से घिरे हुए होटल यात्री गृह उद्योग को बचाने के लिए नगर सरकार एवं प्रदेश सरकार से लगातार अनुरोध किया जा रहा है, जिसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। शनिवार को मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री मोहन यादव से मध्य प्रदेश शासन के स्तर के जो कर एमपीईबी व नगर निगम से जुड़े हुए हैं उनको लेकर प्रतिनिधिमंडल भेंट करेगा। होटल यात्री गृह एसोसिएशन के सर्वश्री गोपाल कसेरा, गौरव तोमर, संजय मेहता, उमेश मित्तल, राजेश उपाध्याय, भरत सोनी, नरेश वासवानी, राजेश राजानी, अनीस शेख, अयाज खान, यश जोशी, गौरव साहू, गोलू पटवा आदि ने सभी होटल व्यवसायियों से इसी प्रकार एकता बनाए रखने की अपील की है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top