ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

संस्था श्री महिला एवं बाल कल्याण फाउंडेशन द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित

उज्जैन। संस्था श्री महिला एवं बाल कल्याण फाउंडेशन उज्जैन द्वारा स्नेह नगर इन्दौर रोड पर 1 माह का प्रोफेशनल ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें 20 लड़कियों ने भाग लिया, जिन्हें अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा सफलतापूर्वक ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में प्रतिभागी बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण किए गए, जिसमें मुख्य अतिथि श्री महिला एवं बाल कल्याण फाउंडेशन से प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती किरण सोनी, विशेष अतिथि महिला एवं बाल कल्याण फाउंडेशन से प्रदेश सचिव श्रीमती सीमा खांडेगर, संस्था से मास्टर ट्रेनर श्रीमती वर्षा शर्मा, विशेष सदस्य श्रीमती दीपा मैहर, श्रीमती एकता गायकवाड़, श्रीमती चेतना चव्हाण आदि संस्था के सदस्य उपस्थित हुए। अतिथियों द्वारा उद्धबोधन में कहा कि हम संस्था के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कम्प्यूटर, मेहन्दी आदि प्रशिक्षण देकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना ही हमारी संस्था का मुख्य लक्ष्य है। जानकारी संस्था प्रभारी गौरव शर्मा ने दी।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top