ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

पुलिस के खिलाफ सीएम हेल्पलाईन के बाद थाना प्रभारी द्वारा आवेदक को धमकाने के आरोप।

 उज्जैन

डॉ देवड़ा डायग्नोस्टिक सेंटर दशहरा मैदान के संचालक संदीप देवड़ा ने 23 जून को सीएम हेल्पलाईन में माधव नगर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम अवालिया की शिकायत की । देवड़ा का आरोप है कि फर्जी शिकायत के आधार पर  29 मई को मेरी पैथालाजी में छापा मारकर मुझे गिरफ्तार किया था। मुझे कोर्ट ले जाने के बहाने जेल के रास्ते में वाहन रोक कर एसडीएम संजय साहू ने रिश्वत की मांग की थी तथा वहीं पर राधेश्याम अवालिया द्वारा बेल्ट से सिर में मारा था। विस्तार से की गई शिकायत में एसडीएम संजय साहू पर साक्षय सहित रिश्वत खोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं। संदीप देवड़ा ने दो अलग-अलग सीएम हेल्प लाईन में सहा.उपनिरीक्षक राधेश्याम अवालिया तथा संजय साहू के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।
टीआई पर धमकाने का आरोप
 वेब संचालक देवड़ा की मानें तो उनके द्वारा सहा.उपनिरीक्षक राधेश्याम अवालिया की सीएम हेल्पलाईन के निराकरण के लिए माधवनगर थाने में उन्हें 7 जुलाई को तलब किया था ।वहां पर टीआई मनीष लोधा ने उनसे धमकाते हुए लहज़े में कहा कि राधेश्याम अवालिया द्वारा की गई मारपीट के मामले में मैं क्षमा मांगता हूं। तुम सीएम हेल्पलाईन बंद कर दो नहीं तो मैं धारा 188 में तुम्हें जेल भेज दूंगा।  देवड़ा ने बताया कि वे किसी प्रकार थाने के बाहर आये और उन्होंने टीआई की धमकी के खिलाफ भी सीएम हेल्पलाईन में शिकायत दर्ज कर दी। 
पुलिस विभाग ने सीएम हेल्पलाईन पर संज्ञान ले लिया है लेकिन राजस्व विभाग को सांप सूंघ गया है। आला अफसर पशोपेश में है कि इस सीएम हेल्पलाईन का निपटारा कैसे किया जाए। बहरहाल पुलिस के खिलाफ एक आवेदक द्वारा दो बार शिकायत करना पुलिस विभाग की गुंडागर्दी की पोल खोलता है। पढ़े लिखे और सभ्य समाज के इस युग में पुलिस किस तरह आम व्यक्ति पर दबाव बनाती है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top