ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

पुरूषोत्तम सागर पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा : पुलिस से कार्रवाई की मांग, नगर निगम से किया अनुरोध एक माली तथा रात्रि के लिए चौकीदार लगाएं

उज्जैन। सप्तसागरों में एक इंदिरा नगर स्थित पुरषोत्तम सागर पर कई दिनों से लाईट बंद होने के कारण वहां रात में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके कारण क्षेत्रवासियों तथा महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा पुरूषोत्तम सागर की लोहे की बाउंड्रीवाल भी तोड़ दी गई। पूर्व में पुरषोत्तम सागर में पानी के फव्वारे लगे थे जो देखरेख के अभाव में बंद हो गए। वहीं वर्तमान में लोगों द्वारा यहां पेड़ पौधे लगाए गए है। ऐसे में मंगेश श्रीवास्तव ने निगम प्रशासन से मांग की है कि यहां पेड़ पौधों की देखरेख एवं साफ सफाई व्यवस्था के लिए एक माली एवं रात्रिकालीन गश्त के लिए चौकीदार की नियुक्ति की जाए ताकि शाम सुबह लोगों को घूमने में सुविधा हो। यहां आए दिन मनचले एवं शराबियों का आतंक रहता है। मंगेश श्रीवास्तव के साथ क्षेत्रीय रहवासी ओमप्रकाश त्रिवेदी, अनुपम शर्मा, संजय त्रिवेदी, एनपी गुर्जर, भरतकुमार, ओपी जोशी, एसएन पाठक, विकास भदौरिया, आकांक्षा, निखिलेश शर्मा, गोपालसिंह डोडिया, यश जाजू, आकाश मिश्रा, रश्मि शर्मा, टीना पाटिल, एनपी गुंजन, हार्दिक चेतनानी, डॉ. संजय त्रिवेदी, कपिल जोशी, सूरजसिंह चौहान, राकेश श्रीवास्तव ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बीट प्रभारी भी इस ओर ध्यान दें। इंदिरा नगर और 90 क्वार्टर में कई दिनों से पुलिस द्वारा रात्रि गश्त नहीं हो रही ऐसे में सुनिश्चित करें कि रात में गश्त लगाई जाए। ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों पर रोक लगे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top