ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

पेयजल संबंधी समस्या की शिकायत नागरिक यूएमसी सेवा एप पर करें :

उज्जैन। नागरिकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने तथा उनकी समस्याओं का समाधान किए जाने हेतु नगर निगम द्वारा यूएमसी सेवा एप का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है इस ऐप के माध्यम से जहां नागरिक साफ-सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, आवारा पशुओं की समस्या जैसी अन्य निगम से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं वहीं निगम से संबंधित सेवाएं जलकर, संपत्ति कर, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि हेतु आवेदन भी कर सकते हैं।

वर्तमान में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए शहर में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जा रहा है, पेयजल व्यवस्था में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु नागरिक यूएमसी सेवा एप के माध्यम से दूषित पानी की शिकायत, पाइप लाईन लीकेज, पानी नहीं आना, नगर निगम के बोरिंग की मोटर खराब होने, हैंडपंप खराब होने संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आयुक्त क्षितिज सिंघल ने नागरिकों से अपील की है कि वह पानी को व्यर्थ ना बहाएं, आवश्यकता अनुसार पानी का उपयोग करें तथा अपने आसपास स्थित शासकीय हैंड पंप पर यदि किसी के द्वारा कब्जा किया हुआ हो तो उसकी शिकायत यूएमसी सेवा एप अथवा पीएचई कंट्रोल रूम में करें।

कंट्रोल रूम की स्थापना

गंभीर बांध में पानी कम होने से उज्जैन शहर में 1 दिन छोड़कर एक दिन जल प्रदाय किया जा रहा है। जिससे शहर के विभिन्न मोहल्लों में स्थापित हैंडपंपों और मोटर पंपों का उपयोग नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। इन हैंडपंपों और पावर पंपों से नागरिकों को पर्याप्त पानी मिल सके इसके लिए विभाग द्वारा हैंड पंप व मोटरपंप खराब हो जाने व इन्हें शीघ्र सुधारने के लिए देवासगेट पानी की टंकी के नीचे एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है। इस कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 94068-01060 है। नागरिक इनकी शिकायत यूएमसी सेवा ऐप पर भी कर सकते हैं। शहर के समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि उनके क्षेत्र में खराब होने वाले हैंडपंप और मोटरपंप की सूचना तत्काल इस नंबर पर देवें ताकि हैंडपंप अथवा मोटरपंप को शीघ्र सुधारा जा सके। साथ ही देखा गया है कि सार्वजनिक स्थापित हैंडपंपों एवं पावर पंपो पर कुछ लोगो द्वारा उस पर कब्जा कर उपयोग किया जा रहा है, चूकिं यह सुविधा नगर निगम द्वार क्षेत्र के रहवासियों हेतु की गई है ऐसी स्थिति में षिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईएार दर्ज कराई जावेगी।

निरंतर जारी के स्वच्छता कार्य

कोविड-19 कोरोना महामारी से बचाव हेतु नगर निगम का सम्पूर्ण अमला मैदानी स्तर पर कार्य में लगा हुआ है, विशेष कार्यो के साथ ही नगर निगम द्वारा नियमित कार्यो को भी निर्बाध रूप से किया जा रहा है। शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिये नियमित सफाई कार्य, नालो एवं नालियों की सफाई, मच्छरो के प्रकोप से बचने के लिये फागिंग कार्य, सेनेटाईजेशन इत्यादि के साथ ही डिवाईडरों में लगे पौधो को नियमित रूप से पानी देने कार्य भी किया जा रहा है। शुक्रवार को माधव नगर हॉस्पिटल के आस-पास दलेल लगवा कर विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें हॉस्पिटल परिसर के साथ ही रो? की भी सफाई करवाई गई।

नागरिको को किया जा रहा है जागरूक

नगर निगम की सहयोगी संस्था डिवाईन वेस्ट मैनेजमेंट एवं ओम साई विजन के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर नागरिको को कोरोना वायरस से बचाव, वैक्सिनेशन एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूक किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 37, 45, 50  में जागरूकता अभियान चलाया गया, आईइसी टीम के सदस्यों द्वारा रहवासियों को वायरस के प्रकोप से बचने हेतु मास्क एवं सेनेटाईजर के उपयोग के लिये प्रेरित किया गया, साथ ही कोविड वैक्सिनेशन हेतु 18 वर्ष के अधिक उम्र के लोगो को वैक्सिनेशन करवाने के लिये रजिस्टेऊशन की जानकारी भी प्रदान की गई। टीम के सदस्यों द्वारा गीला एवं सुखा कचरा पृथक-पृथक बिनो में रखने कचरा कलेक्शन वाहन में ही डालने एवं अपने आस पास साफ सफाई रखने हेतु भी जागरूक किया जा रहा है।

निगम मुख्यालय को किया गया सेनिटाईज


कोराना वायरस से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा शहर में सेनिटाईजेशन का कार्य करवाया जा रहा है आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा निर्देशित किया गया है कि ऐसी छोटी एवं संकरी गलियां जहां टेंकरो के माध्यम से सेनिटाईजेशन कार्य करने में बाधा आ रही है वहां पर हैंड सेनिटाईजेशन मषीन के माध्यम से कर्मचारी गलियों में पहुुंच कर सेनिटाईजेशन कार्य करें। शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में आने वाले अधिकारीयों/कर्मचारीयों एवं नागरिको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगम मुख्यालय को सेनिटाईज किया गया साथ ही शहर में घोषित किये गये माइक्रो कनटेंमेंट क्षेत्रो, कनटेंमेंट क्षेत्रो, शासकीय, अशासकीय अस्पतालों, कोविड सेंटरों, चरक अस्पताल, सिविल अस्पताल, पीटीएस, कोविड शव वाहनो, चक्रतीर्थ, त्रिवेणी मुक्तिधाम, विक्रांत भैरव शमशान घाट, कोराना पाजिटिव पेशेंट के घरो के साथ ही इंदिरा नगर, नयापुरा, गीता कॉलोनी, मोहन नगर, मेघदूत परिसर, प्रेम परिसर, भग्सीपूरा, क्षीरसागर, निजातपुरा, शास्त्री नगर, ऋषि नगर, किशनपुरा इत्यादी के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रो को सेनिटाईज किया गया।

फागिंग कार्य -मच्छरो के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिये निगम द्वारा नियमित रूप से फागिंग कार्य भी करवाया जा रहा है। इसी क्रम में चरक भवन, माधव नगर हास्पिटल, सिविल हास्पिटल, गायत्री नगर, दानी गेट, जीवाजीगंज, कृष्ण विहार, तेलीवाड़ा, मिर्जा नईम बेग मार्ग के साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रो में फागिंग कार्य करवाया गया।

निगम पहुंचा रहा है निरंतर भोजन

कोरोना कफ्र्यू अवधि में गरीब एवं जरूरतमंद लोगो तक भोजन पहुंचाने का कार्य नगर निगम द्वारा सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से निरंतर किया जा रहा है। शुक्रवार को नृसिंह घाट, हरसिद्धी मंदिर चैराह के साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन वितरण का कार्य किया गया।

निगम ने किया जुर्माना

शहर में कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है जिसका नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। कोरोना कफ्र्यू अवधि में बिना किसी कारण से घूमने वाले लोगो पर शुक्रवार को नगर निगम द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही की गई एवं उन्हे समझाईश दी कि अतिआवश्यक कार्य हो तभी घरो से बाहर निकले, मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करें।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top