ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

लॉकडाउन में रिश्तों का कत्ल, जमीन बेचने से मना किया,नहीं माना तो पोते नें की दादा की हत्या

(संवाददाता- मनीष भट्ट) 
रतलाम /करीब सात दिनों पहले हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के नाबालिग पोते को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार नाबालिग ने अपने बुजुर्ग दादा की हत्या इसलिए कर दी की वह दादा के नाम की चार बीघा ज़मीन नही बेचने देना चाहता था। जब  दादा पोते की बात नहीं मानी तो नाबालिग पोते ने की बुजुर्ग दादा हत्या।
क्या है मामला
27 अप्रैल को जिले के ताल थाना अंतर्गत आने वाले पंथ पिपलोदा गांव के रहने वाले  अंबाराम पिता भेरा जी कुमावत उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई। जिस पर परिवार जन मृतक अंबाराम जी को सामाजिक रीति-रिवाज से दाह संस्कार हेतु श्मशान घाट ले गए जहां पर परिजनों द्वारा मृतक अंबाराम जी की गर्दन पर फांसी जैसा काला निशान दिखने की शंका होने पर पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने पर ताल थाना पुलिस श्मशान घाट पहुंची और मृतक मृतक  को पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंबाराम जी की मृत्यु गला घोट कर हत्या की जाने की बात सामने आईं। अब पुलिस के सामने यह सवाल था कि बुज़ुर्ग की हत्या किसने और किस कारणों से की।
एस पी तिवारी ने की जांच टीम गठित
 रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी नें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती प्रियंका डुडवे के निर्देशन में जांच टीम गठित की। इस टीम का काम बुजुर्ग की हत्या के कारणों का पता लगानें का था। जांच कर्ता अधिकारियों को मृतक के परिजनों से हुई चर्चा में पता चला कि बुजुर्ग के नाम चार बीघा जमीन थी। जिसे वह बेच चुके थे,जमीन बेचने के कारण नाबालिग ने अपने दादा, बुआ और फूफा से आए दिन झगड़ा करता था। उन्होंने यह भी बताया कि वह जान से मारने की धमकी भी देता था। पुलिस ने शंका के आधार पर नाबालिक पोते से पूछताछ की ।जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताएं कि घटना दिनांक को थी रात में अपने दादा अंबाराम जी की जमीन बेचने की बात को लेकर साफी से गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकार की।
पुलिस थाना ताल ने नाबालिग अपचारी पर भादंवि की धारा   
302,201 पर प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश किया।
खुलासे में इनकी भी रही भुमिका
हत्याकांड के खुलासे में ताल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित सारस्वत, आर.एन. सिंह ,सहायक उप निरीक्षक मोहन भाटी ,कार्यवाहक  सहायक उप निरीक्षक यशपाल सिंह पंवार, आरक्षक कमलेश पांडे, अमित कुमार, ओमप्रकाश गुर्जर, रौनक पोरवाल, हेमंत सिंह सोनगरा,अनीता जाटव म.आर.उदिता ,सुनीता पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top