ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

जे के नर्सिंग होम में महिला के शव को चूहों के कुतरने का मामला, मेडिकल संचालक का ऑडियो वायरल होने पर बढ़ सकती है मुसीबत, जिपं सीईओ ने शुरू की जांच.... पढिय़े पूरी खबर....

उज्जैन। जे के नर्सिंग होम और विवादों का गहरा नाता है। उज्जैन का यह नर्सिंग होम गाहे-बगाहे अखबारों की सुर्खियां बनता ही रहता है। हाल ही में यहां एक महिला की मृत्यु हो जाने पर उसके पैर को चूहों ने कुतर लिया था। इस बात की जानकारी जब मृतका के परिजनों को लगी तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताई। बावजूद इसके जेके नर्सिंग होम संचालकों ने अपना पल्ला झाड़ लिया। हाल ही में नर्सिंग होम प्रबंधक के रिश्तेदार का एक आडियो वायरल हुआ है जिसमें मृतका के परिजनों को पेट्रोल डालकर आत्महत्या के लिए उकसाया था। अब यह विवाद नर्सिंग होम संचालकों पर भारी पड़ सकता है। मामले में जिपं सीईओ ने जांच शुरू की है और सोमवार को इसे कलेक्टर श्री आशीष सिंह के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार रात में ऊषाबाई पति लाखन बामनिया (25) निवासी आक्यापोरी नागदा की मौत हो गई थी। मृत्यु के पश्चात जेके नर्सिंग होम से शव को सिविल अस्पताल भेजा जाना था लेकिन पुलिस और नर्सिंग होम में समन्वय नहीं बन पाने से रातभर शव अस्पताल में ही रखा रहा। इस दौरान शव को चूहों ने कुतर दिया। अगले दिन शव को चूहों द्वारा कुतरे जाने की जानकारी लगने पर परिजनों ने नाराजगी जताई। हंगामा होने के बाद पुलिस शव को सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर जीसए धवन ने बताया कि पीएम रिपोर्ट सोमवार शाम को ही पुलिस को दे दी गई थी। इसमें शव को चूहों द्वारा कुतरा जाना पाया गया है। जेके नर्सिंग होम में महिला के शव को चूहे द्वारा कुतरे जाने के मामले की जांच कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ अंकित अस्थाना ने शुरू कर दी है। शुक्रवार को उन्होंने मामले में जेके नर्सिंग होम में जाकर जानकारी ली। सीईओ अस्थाना का कहना है कि सोमवार को वे रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप देंगे। 
आडियो बन सकता है मुसीबत

मामले में एक सप्ताह बाद जेके नर्सिंग होम के संचालक के रिश्तेदार टिंकू अग्निहोत्री ने पीडि़त के मददगार को पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने के लिए उकसाया है। आडियो में अग्रिनहोत्री ने पेट्रोल लाकर देने का दावा भी किया था। यह आडियो भी मददगार ने कलेक्टर और एसपी को भेज दिया था। इसके बाद ही मामले की जांच के निर्देश दिए गए।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top