ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव आज कन्या छात्रावास का लोकार्पण होगा

उज्जैन 19 नवम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव उज्जैन जिले में तीन दिन के भ्रमण पर रहकर विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव आज शुक्रवार 20 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इन्दौर एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की बैठक विश्वविद्यालय परिसर उज्जैन में लेंगे। प्रात: 11 बजे देवास रोड स्थित माधव संगीत महाविद्यालय के सामने शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के कन्या छात्रावास भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव नगर निगम एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे।
दौरा कार्यक्रम के अनुसार अगले दिन शनिवार 21 नवम्बर को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव प्रात:9 बजे ग्राम भेरूखेड़ी में प्राथमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे। ग्राम माधोपुरा में कम्युनिटी हाल का भूमि पूजन और पंवासा में जिमनेशियम हाल और वाचनालय का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत ढेंडिया, करोहन, गंगेड़ी में सामुदायिक भवनों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। ग्राम हासामपुरा व करोहन में गौशाला का भूमि पूजन करेंगे। डॉ.यादव ग्राम सिलोदामोरी में आंगनवाड़ी भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी प्रकार उच्च शिक्षा मंत्री रविवार 22 नवम्बर को प्रात: 9 बजे 32वी बटालियन में नवीन केंटीन भवन का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12 बजे व्यापारी संघ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में भाग लेंगे। दोपहर एक बजे उज्जैन से नागदा के लिये प्रस्थान कर नागदा में दोपहर 1.30 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। डॉ.यादव दोपहर 3 बजे नागदा से उज्जैन के लिये प्रस्थान कर शाम 4 बजे दिसावल समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह और शाम 5 बजे महाराजवाड़ा मण्डल द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम में भाग लेंगे। आप अगले दिन सोमवार 23 नवम्बर को प्रात: 7.30 बजे उज्जैन से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top