ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

राजभवन में हुआ सिंहस्थ विमर्श पुस्तक का लोकार्पण

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा प्रकाशित पुस्तक सिंहस्थ विमर्श का लोकार्पण मध्यप्रदेश की महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आंनदीबेन पटेल के करकमलों से भोपाल स्थित राजभवन में सम्पन्न हुआ। पुस्तक का विमोचन विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने करवाया। कुलपति प्रो पांडेय ने इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल को विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा महात्मा गांधी के एक सौ पचासवें जयंती वर्ष पर प्रकाशित पुस्तक महात्मा गांधी विचार और नवाचार की प्रति भेंट की। महामहिम राज्यपाल ने इन दोनों पुस्तकों की सराहना की।
सिंहस्थ विमर्श पुस्तक सिंहस्थ महापर्व पर विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा करवाए गए अपने ढंग के अद्वितीय अन्तरानुशासनिक अनुसंधानात्मक अध्ययन पर केंद्रित है। पुस्तक के प्रधान संपादक विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा हैं। पुस्तक के संपादक मंडल में डॉ राकेश ढंड, डॉ रूबल वर्मा, डॉ प्रशांत पुराणिक एवं रमण सोलंकी सम्मिलित हैं। पुस्तक का आकल्पन वरिष्ठ चित्रकार अक्षय आमेरिया ने किया है। पुस्तक में वरिष्ठ चित्रकार संदीप राशिनकर एवं अक्षय आमेरिया के सिंहस्थ महापर्व पर केंद्रित विशेष रेखांकन प्रकाशित किए गए हैं।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top