ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

नकली शराब कांड : जांच दल पहुंचा उज्जैन, कलेक्टर एसपी के साथ पहुंचे सराये, उज्जैन जोन में डेढ़ हजार लीटर की जप्ती

उज्जैन 16 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नशीली वस्तुओं के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों, उनके द्वारा अवैध रूप से ऐसे पदार्थों की आपूर्ति और बिक्री पर नजर रखी जाए। ऐसे लोगों की धरपकड़ की जाए और नशे के ऐसे सौदागरों को नेस्तनाबूत किया जाए। उज्जैन की तरह अन्य स्थानों पर यदि ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हों तो दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को निवास पर आयोजित बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों से उज्जैन में जहरीले नशीले दृव्य के सेवन से हुई मौतों के संबंध में दोषियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में बताया गया कि उज्जैन में दोषी और लापरवाह पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं। करीब डेढ़ हजार लीटर नशीले दृव्य पदार्थ भी जप्त किए गए हैं। अन्य पुलिस जोन में भी ऐसी कार्यवाही चल रही है। पुलिस स्टाफ ऐसे व्यक्तियों की खोज कर रहा है जो यह व्यवसाय संचालित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को भी ऐसे पदार्थों की बिक्री और आपूर्ति करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस तरह की शराब अथवा अन्य नशीली चीजों के स्रोत, उनकी लायसेंसिंग और आपूर्ति के पहलुओं की जांच और अध्ययन कर प्रतिबंधात्मक वैधानिक कदम उठाए जाएं। बैठक में मुख्य सचिव बैंस ने बताया कि वे आज ही इस संबंध में एक अभियान की रूपरेखा को अंतिम रूप दे रहे हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी।

मिलावट के विरुद्ध अभियान चलाएं

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मिलावट के विरुद्ध भी एक अभियान संचालित हो जिसमें दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाए। किसी भी तरह की मिलावट का मामला हो, दोषी व्यक्ति बचना नहीं चाहिए। आम जनता को बचाने के लिए सभी संबंधित विभाग सतर्क, सजग और सक्रिय रहें। सिस्टम चुस्त-दुरुस्त बनाएं ताकि गड़बडिय़ां न हों। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उन्हें प्रतिदिन इस दिशा में की गई कार्यवाही की जानकारी प्रदान की जाए। प्रदेश में किसी भी स्थान पर इस तरह की अवैध गतिविधियों को प्रश्रय न मिले, जो अधिकारी-कर्मचारी ऐसे कार्यों को प्रश्रय देंगे उनके विरुद्ध भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।

12 व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु

कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संभवत: डी नेचर्ड स्पिरिट पीने से अब तक कुल 12 व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु हुई  है। वर्तमान में अन्य किसी भी मृतक का पोस्ट मार्टम शेष नहीं है जो इस प्रकार की घटना से सम्बंधित हो। सभी 12 मृतकों का पोस्ट मार्टम करने के बाद विसरा जांच हेतु ग्वालियर लेबोरेटरी में भेजा जा रहा है। 3 विसरा ग्वालियर पहुँच चुके हैं।

जांच दल को दी जा सकती है गोपनीय जानकारी

डीनेचर्ड स्पिरिट  के सेवन से संदिग्ध रूप से  हुई मृत्यु के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भेजे गए वरिष्ठ अधिकारियों का जांच दल उज्जैन पहुंच चुका है। जांच दल की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा ने बताया है कि घटना से सम्बंधित या स्पिरिट से नशायुक्त पेय बनाने अथवा अवैध शराब निर्माण की जानकारी के संबंध में यदि कोई व्यक्ति जानकारी देना चाहता है तो वह 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक सर्किट हाउस पर आकर जांच दल से मिलकर जानकारी दे सकता है। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

जांच दल ने  किया निरीक्षण

संदिग्ध रूप से डिनेचर्ड स्पिरिट के सेवन से मृत 12 व्यक्तियों के प्रकरण की जांच करने के लिये राज्य शासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच दल गठित किया गया है। जांच दल में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसके झा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना को रखा गया है। गठित जांच दल ने आज 16 अक्टूबर को जांच प्रारम्भ कर दी। जांच दल ने आज छत्रीचौक, रीगज टॉकीज, खाराकुआ थाना एवं विभिन्न सरायों में जाकर मौके का मुआयना किया व पूछताछ की। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह भी मौजूद थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top