ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

स्ट्रीट वेण्डर्स सम्मान के साथ उनकी जिन्दगी जियें, सरकार उनके साथ है -मुख्यमंत्री : जब सरकार है तो साहूकार के पास क्यों जायें

उज्जैन 24 सितम्बर। गुरूवार को मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से तकरीबन 10 हजार ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स को 10-10 हजार रुपये का ब्याजमुक्त ऋ ण ऑनलाइन वितरित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से सीधा संवाद किया।

कार्यक्रम में सभी संभाग व जिलों के एनआईसी कक्ष से सम्बन्धित विभाग के अधिकारी और हितग्राही भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्मिलित हुए। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत भाषण ग्रामीण विकास मंत्री रामखिलावन पटेल ने दिया। कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान लॉकडाउन होने से स्ट्रीट वेण्डर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इसीलिये स्ट्रीट वेण्डर्स दोबारा अपने व्यवसाय को प्रारम्भ कर सकें, इस हेतु शासन द्वारा ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स के लिये यह योजना लाई गई है। इस योजना के तहत अब तक साढ़े आठ लाख हितग्राहियों का पंजीयन किया जा चुका है। इस योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री ने सभी को एक अवसर प्रदान किया है, जिससे वे लॉकडाउन के कारण रूकी हुई आजीविका को दोबारा प्रारम्भ कर सकें।

जब सरकार है तो साहूकार के पास क्यों जायें

कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी गई कि मध्य प्रदेश सरकार हर हाल में प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स ऋ ण वितरण योजना प्रारम्भ करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है। योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि जब सरकार है तो ग्रामीणजन साहूकार के पास आर्थिक मदद के लिये क्यों जायें। कोरोना संकट में स्ट्रीट वेण्डर्स को संबल देने का काम शासन द्वारा किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में कहा कि स्ट्रीट वेण्डर्स सम्मान के साथ उनकी जिन्दगी जियें, सरकार उनके साथ है।

इस दौरान उज्जैन एनआईसी कक्ष में सीईओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना, एसीईओ श्रीमती कीर्ति मिश्रा, जिला प्रबंधक एनआरएलएम सीबी सिंह, जिला प्रबंधक कौशल श्रीमती छाया भार्गव, आजीविका मिशन जिला पंचायत डीएमएमएफ श्रीमती कंचन कड़वे, रूपेन्द्र यादव, रईस नागौरी, प्रबंधक मप्र ग्रामीण बैंक राजेन्द्र दुबे और हितग्राही तराना के भंवरलाल पिता रतनलाल, दिनेश पिता हरिनारायण, घट्टिया की श्रीमती राधा पति अशोक और मोहन पिता मूलचन्द मौजूद थे। सीईओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना द्वारा उक्त चार हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से एनआईसी कक्ष में योजना के तहत ऋ ण के चेक वितरित किये गये।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top