ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कृषि बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने उठाई आवाज : ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया

उज्जैन। केंद्र सरकार द्वारा किसानों से जुड़े बिलों को राज्यसभा में असंवैधानिक तरीके से पारित कराने और आम आदमी पार्टी के सांसदों के निलंबन के खिलाफ गुरूवार को आम आदमी पार्टी की उज्जैन ईकाई ने कलेक्टर के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया। आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष महेश मनचंदिया, सचिव अभिषेक शर्मा ने बताया कि राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं है। इसके बावजूद संसदीय परंपराओं को तोड़कर किसान विरोधी बिलों को नियमों के खिलाफ जाकर जिस तरह से राज्यसभा में पारित कराया गया है वह असंवैधानिक है। आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि गैर संसदीय तरीके से पारित हुए किसान विरोधी बिलों को मंजूरी नहीं दी जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष महेश मनचंदिया, अक्षय पाटीदार, अभिषेक शर्मा, जसवंत कुंडलवाल, श्रीमती निवेदिता गंभीर, श्रीमती तारा पुलेकर, मन्नान खोकर, राजेश देशवाली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top