ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

मनरेगा योजना से होगा ग्राम पंचायतों में वृक्षा रौपण : जिला पंचायत सीईओ ने आज 21 पौधे लगाकर किया शुभारंभ

उज्जैन 09 उज्जैन। बुधवार को सीईओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना ने मनरेगा के अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में किये जाने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ग्राम ढेंडिया में वृक्षारोपण के दौरान जानकारी दी गई कि यहां एक हेक्टेयर क्षेत्र में विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा। इस दौरान ग्राम ढेंडिया के सरपंच ने गांव में नक्षत्र वाटिका और वॉकिंग ट्रेक बनाये जाने की योजना के बारे में अधिकारियों से चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि इन्दौर रोड स्थित ग्राम ढेंडिया में प्रतिदिन सुबह शहर के काफी लोग साइकलिंग और वॉकिंग करते हुए आते हैं। गांव के समीप वृक्षारोपण किये जाने वाले क्षेत्र का विस्तारीकरण और सौन्दर्यीकरण किये जाने के लिये सीईओ अंकित अस्थाना ने विधिवत प्रस्ताव बनाये जाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये।
श्री अस्थाना ने सरपंच और ग्रामीणजनों से चर्चा करते हुए कहा कि यदि पंचायत को विकसित और समृद्ध बनाना है तो ग्रामीणजनों को ऐसे कार्य करने चाहिये, जिससे आसपास के क्षेत्र की तरक्की और वृद्धि हो। बतौर प्रतीक बुधवार को ढेंडिया में 21 पौधे अधिकारियों और गांव के निवासियों द्वारा लगाये गये। गांव के सरपंच नरेन्द्र पोरवाल ने जानकारी दी कि जिस क्षेत्र में वृक्षारोपण किया जायेगा, वहां हरड़, आंवला और आयुर्वेद के महत्व के पौधे लगाये जायेंगे।

ग्राम नवाखेड़ा में पौधारोपण किये जाने के दौरान अंकित अस्थाना ने कहा कि गांव में ऐसे क्षेत्र, जहां जलभराव की स्थिति निर्मित होती है, वहां पौधारोपण न किया जाये। सरपंच श्रीमती मंजू मालवीय ने जानकारी दी कि नवाखेड़ा में दो हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण किया जायेगा।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top