ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कुपोषण रोकने हेतु एक-एक अधिकारी संरक्षक नियुक्त होंगे : बच्चों को मिलेगा विशेष पोषण आहार

उज्जैन 05 सितम्बर। कलेक्टर आशीष  सिंह ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न परियोजना द्वारा किए जा रहे कामकाज की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि जिले में कुपोषण से प्रभावित बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाने एवं उन पर विशेष ध्यान देने के लिए बडऩगर मॉडल पर सभी परियोजना में प्रत्येक ग्राम को  संबंधित जनपद के एक-एक अधिकारी द्वारा संरक्षण देने के लिए संरक्षक नियुक्त किया जाए।

उक्त अधिकारी न केवल  पोषित बच्चों के लिए आवश्यक पोषण सामग्री उपलब्ध करवाएंगे बल्कि वे कुपोषित बच्चों की माताओं के लिए भी पौष्टिक आहार की व्यवस्था करेंगे । कलेक्टर ने इसके लिए पोषण आहार का एक किट  तैयार करने के निर्देश दिए हैं । बैठक में जिला परियोजना महिला अधिकारी  श्री गौतम अधिकारी एवं जिले की सभी परियोजनाओं के परियोजना अधिकारी मौजूद थे ।
बैठक में जानकारी दी गई कि बडऩगर एसडीएम द्वारा बडऩगर जनपद में कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करवाने के लिए प्रत्येक अधिकारी को एक-एक गांव आवंटित कर उन्हें वहां का संरक्षण संरक्षक घोषित किया गया है। साथ ही कुपोषित बच्चों के माता-पिता को न केवल पोषण आहार किट दिया गया है बल्कि बच्चों  पर सतत निगरानी रखी जा रही है। उनके घरों में फलदार पौधे लगाए जाने का कार्य किया गया है  ।कलेक्टर ने उक्त मॉडल की प्रशंसा करते हुए संपूर्ण जिले में इसे लागू करने के निर्देश दिए  है ।

बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्र के कामकाज की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिए गए कि कोरोना संक्रमण के डर को भगाते हुए कुपोषित बच्चों को पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने का कार्य किया जाए । बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान में जिले  में 3999 अतिकमवजन  वाले  बच्चे  चिन्हित  किये  गए  है । वर्ष 2020 में जुलाई माह तक 188 बच्चे ही पुनर्वास केंद्रों में आकर भर्ती हुए हैं । कलेक्टर ने  आर डी  गार्डी में स्थापित पोषण पुनर्वास केंद्र पर विशेष ध्यान देने एवं यहां पर आसपास के क्षेत्र के बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं ।बैठक में जानकारी दी गई कि जिले के में 2127 आंगनवाड़ी  आंगनवाड़ी  कार्यकर्ताओ  के पद हैं इनमें से 2111 भरे हुए हैं मात्र 16 पद रिक्त हैं जिनके भरने की कार्रवाई भी की जा रही है ।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top