ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

ग्लोबल कंपनी वार्डों में कचरा संग्रहण समय करें निर्धारित-आयुक्त

उज्जैन। आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा सोमवार को बहादुरगंज क्षेत्र, रामविलास की चाल, कुशलपुरा आदि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
रहवासियों से सफाई व्यवस्था की चर्चा करते हुए कचरा गाड़ी के समय की जानकारी ली गई, साथ ही गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग रखने की बात कही, रहवासियों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में कचरा कलेक्शन वाहन कभी-कभी समय पर नहीं आते हैं। जिसके कारण कचरा घरों में ही रह जाता है, आयुक्त द्वारा उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए ग्लोबल कंपनी के सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि वार्डो में कचरा कलेक्शन वाहनों के आने का समय निर्धारण करें जिससे रहवासी समय पर कचरा, वाहनों में डाल सके। कुशलपुरा क्षेत्र में नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण करते हुए संबंधित वार्ड नोडल को शौचालय की सफाई व्यवस्था, रंगाई पुताई, मरम्मत कार्य, शौचालय के अंदर की आवश्यक सामग्री साबुन, मग्गे, बाल्टी रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सवारी मार्ग की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया जहां कुछ कमी लगी संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था माकूल करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, उपायुक्त योगेंद्र पटेल उपस्थित रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top