ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

महानिर्वाणी अखाड़े के महंत ने महाकाल से भेजी श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भस्मी

विश्व हिंदू परिषद, बजरंदल के नेताओं व कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर कलश में सौंपी

उज्जैन। 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल को चढ़ाई जाने वाली भस्मी भी उपयोग की जाएगी।

यह भस्मी श्रावण सोमवार को महाकाल मंदिर में स्थित श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनित गिरि महाराज ने विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर उन्हें कलश में सौपी।
महंत विनित गिरि ने बताया कि प्रारंभ में बाबा की भस्मी को कलश में रखकर मंत्रोच्चार कर इसका विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्चात मंदिर प्रांगण में जाकर विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों को भस्मी का कलश प्रदान किया गया। संगठन ने उनसे इस पुनित कार्य के लिए भस्मी प्रदान करने का अनुरोध किया था। भस्मी सौंपने के बाद अखाड़े में महंतजी ने सभी पदाधिकारियों का शॉल व प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। महंत जी ने कहा उनकी शुरू से ही यह इच्छा थी कि भगवान राम के मंदिर निर्माण हेतु होने वाले भूमिपूजन में महाकाल मंदिर से भी कुछ जाना चाहिए। और बाबा ने उनकी सुन ली व यहां से भस्म इस कार्य के लिए जा रही है इससे बड़ी और कोई बात नहीं हो सकती है। महंत विनित गिरि ने भस्म का कलश विश्व हिन्दू परिषद् के पदाधिकारी नंददास, अनिल कासलीवाल, महेश तिवारी, महेश आंजना, अशोक जैन चायवाला व  अंकित चौबे आदि को सौंपा। विहिप पदाधिकारियों ने महंत जी को जानकारी दी कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन के लिए उज्जैन से बाबा महाकाल की भस्म के अलावा  यहां की मिट्टी और पुण्य सलिला शिप्रा का जल भी ले जाया जा रहा है। अयोध्या में तीन दिनी कार्यक्रम 3 अगस्त से शुरू होगा। पहले दिन भारत के समस्त तीर्थों की मिट्टी एवं प्रमुख नदियों के जल से शुध्दिकरण होगा, 4 अगस्त को रामार्जन यज्ञ एवं 5 अगस्त को दोहपर में ठीक 12 बजकर 15 मिनट व 31 सेकंड पर अभिजीत मूहूर्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी मंदिर का शिलान्यास कर निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top