ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

चन्द्र शेखर आजाद की जयंती पर काव्यांजलि आयोजित

उज्जैन। चन्द्र शेखर आजाद की जयंती पर युवा जागृति मंच द्वारा आयोजित काव्यांजिल में ख्यातनाम कवियों व शायरों ने काव्य पाठ किया। स्थानीय नयापुरा स्थित ओसवाल धर्मशाला में आयोजित इस काव्य समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर आजाद की जयंती पर उन्हें काव्य पुष्प अर्पित किये गये। कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती तथा चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर सिराज एहमद सिराज द्वारा सरस्वती वंदना से की गई।
सर्वप्रथम कवि एवं पत्रकार डॉ.मोहन बैरागी ने रिश्तों में आ रहे बदलाओं पर समर्पण बदले गीत पढा, इसके बाद राष्ट्रीय गीतकार सतीश सागर ने चराग पढ के अंधेरों से लडा करता हु, तुम अपने बच्चों को पालों या लगाओं पौधे, मैं क्रांतिकारी विचारों को बढा करता हुॅ,पढा। अगले क्रम में वीर रस के कवि विश्वास खंडहर ने देशभक्ति गीत पढा। इसके बाद गीतों के हस्ताक्षर शुभम शर्मा ने हाथ जोडकर शिश झुकाए, करें उन्हीं का वंदन, जिनका लहू बना हैं चंदन पढकर वाहवाही बटोरी। अगले क्रम में वीर रस के कवि अनुज पांचाल ने तिरंगा गीत पढा, जिस पर तालियों की गडगडाहट से उनका उत्साह वर्धन किया गया।
इस अवसर पर समस्त कवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात में संस्था परिचय संस्था अध्यक्ष शेखर ने दिया। कार्यक्रम के अंत में मप्र के राज्यपाल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रृंद्धांजलि अर्पित की गई। यह जानकारी अनुज पांचाल ने दी।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top