ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

मक्सीरोड़ का पुराना वर्कशॉप और छत्री चौक की टंकी तोड़ेगा निगम : एमआईसी की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

उज्जैन। गुरुवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित हुई जिसमें एमआईसी सदस्य श्रीमती कलावती यादव, सत्यनारायण चैहान, राधेश्याम वर्मा, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चैधरी, श्रीमती निलूरानी खत्री, डॉ. योगेश्वरी राठौर, मांगीलाल कड़ेल, श्रीमती गीता चोधरी, श्रीमती करूणा जैन एवं आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा ऐजेंडे के विभिन्न विषयों पर बिन्दुवार विचार विमर्श किया गया।

बैठक में नगर निगम अन्तर्गत विभिन्न विभागों में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों की अवधि में वृद्धि किये जाने सम्बंधित प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। झोन 5 मक्सी रोड़ स्थित पुराने वर्कशाप के टीन शेड, कमरे और खिड़क को तोडऩे के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई। दौलतगंज स्थित सब्जी मण्डी के अन्दर वर्तमान में पूर्व सें निर्मित ओटले एवं गुमटीयों को हटाते हुए तलघर में वाहनो के लिए पार्किंग एवं भूतल, प्रथम तल, द्वतीय तल पर कमर्शियल कॉम्पलेक्स के निर्माण की स्वीकृति, दूधतलाई/इन्दौरगेट स्थित पटवारी प्राशिक्षण शाला एवं रेन बसेरा पर कमर्शियल कॉम्पलेक्स के निर्माण हेतु उक्त स्थल के निर्माण कार्य को तोडने की स्वीकृति,  झोन क्रमांक 2 अन्तर्गत छत्रीचौक स्थित सीविल डीस्पेंसरी (अस्पताल) एवं आवासीय क्वार्टर को तोडने की स्वीकृति, नगर निगम स्वामित्व के चकौैर पार्क को प्रतिष्ठित कम्पनी/फर्म/संस्था को 5 वर्ष की अवधि के लिये प्रबंधन एवं संचालन किये जाने हेतु निविदा आमंत्रण हेतु निविदा प्रपत्र एवं शर्तो का अध्ययन कर स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह शहर के विभिन्न स्थलो पर बी.ओ.टी. आधार पर स्मार्ट युरिनल स्थापित किये जाने सम्बंधित प्रस्ताव को निगम स्वामित्व के सुलभ शौचालयों को शामिल करते हुए स्वीकृति, छत्रीचौक स्थित पुरानी पानी की टंकी को तोडकर कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाये जाने की स्वीकृति, देवास रोड़ स्थित नगर निगम द्वारा संचालित तरणताल को तोड़कर नये स्वरूप में बनाये जाने की स्वीकृति, हरिफाटक ब्रिज के निचे की खुली भुमि पर खडे होने वाले वाहनो से पार्किंग शुल्क वसूली हेतु न्यूनतम ठेका राशि को कम किये जाने सम्बंधित प्रस्ताव को निगम परिषद की ओर अग्रेशित किये जाने की अनुसंशा की गई। इसी के साथ पीएम आवास योजना के ए.एच.पी. घटक अन्तर्गत कानीपुरा, पंवासा एवं अलखधाम में कमर्शियल कॉम्पलेक्स निर्माण एवं अधोसंरचना विकास कार्य की निविदा आंमत्रण की स्वीकृति, वाहन पार्किग शुल्क वसूली ठेका 2020 को आगामी वर्ष 2022 (03 वर्ष) तक के लिये दिये जाने वाले प्रस्ताव की स्वीकृति, निगम स्वामित्व के विभिन्न पार्किंग स्थलों के ठेकेदारो द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों के क्रम में वाहन पार्किंग ठेके की अवधि वृद्धि किये जाने वाले प्रस्ताव की स्वीकृति, निगम स्वामित्व के शहीद राजाभाऊ महाकाल बस स्टेण्ड देवास गेट एवं पंडित दिनदयाल उपाध्याय बस स्टेण्ड नानाखेड़ा पर आने/जाने वाली बसो से वाहन पार्किंग शुल्क वसूली का ठेका दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top