ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कोरोना कहर : अब उज्जैन सहित 15 जिलों में सप्ताह में दो दिन लॉक डाउन

भोपाल। कोरोना का कहर अब मध्यप्रदेश में फिर से बढ़ रहा है। यही कारण है कि प्रदेश के मुखिया ने ली एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि 15 से ज्यादा जिलों में अब दो दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन होगा। शिवराज सिंह चौहान ने इसके आदेश दिए हैं।

अधिक संक्रमण वाले जिलों में अब सप्ताह में 2 दिन लॉकडाउन रहेगा। फिलहाल मध्य प्रदेश के 15 जिलों में अधिक संक्रमण है। सीएम श्री चौहान ने डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को यह डिसीजन लेने की आजादी दी है कि लॉकडाउन के दो दिन कौन से हो, वह डिसाइड कर सकते हैं। इनमें संडे कॉमन रहेगा। लोकल ग्रुप डिसाइड करे कि यह सेटरडे-संडे होगा या फिर संडे-मंडे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बॉर्डर जिला होने के बावजूद बुरहानपुर ने कोरोना संक्रमण रोकने में जो कार्य किया है वह सराहनीय है। अन्य सभी जिले, विशेष रूप से अन्य राज्यों के सीमावर्ती जिले, बुरहानपुर मॉडल को अपनाएं। बुरहानपुर ने दूसरे राज्य से तथा संक्रमित क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों की मॉनीटरिंग का अच्छा सिस्टम बनाया और उन्हें उनके घरों में 14 दिन तक क्वारेंटाइन किया। इससे संक्रमण रोकने में काफी मदद मिली।

सप्ताह में 2 दिन यहां होगा लॉक डाउन

मध्य प्रदेश के कम से कम 15 जिलों में 2 दिन का लॉक डाउन होगा। भोपाल-इंदौर के अलावा ग्वालियर, मुरैना, उज्जैन, जबलपुर, सागर, खंडवा, खरगोन, देवास, मंदसौर, धार, शिवपुरी, शाजापुर, टीकमगढ़ और राजगढ़ में 2 दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन सुनिश्चित है। इनके अलावा भिंड, बड़वानी और दतिया तीन ऐसे जिले हैं, जहां स्थिति तत्काल नियंत्रित नहीं की गई तो 2 दिन का लॉक डाउन सुनिश्चित है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमणमुक्त जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में राज्य एवं केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे। अधिकारी शत-प्रतिशत आएंगे। निजी कार्यालय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता में संचालित होंगे। निजी दफ्तर तथा व्यापारिक संस्थानो में कोई कोरोना पॉजीटिव मिलने पर उसे 7 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।

अधिकारी-कर्मचारी पर होगी कार्यवाही

मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा है कि यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी मास्क नहीं लगाता है, फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है अथवा अन्य तरीके से कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जबलपुर में एक शादी समारोह में कुछ शासकीय अधिकारियों द्वारा गाइड लाइन का उल्लंघन किए जाने को मुख्यमंत्री ने अंत्यत गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए, उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top