ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन में तीन तलाक: बेटा पैदा नहीं हुआ तो पति ने दिया तलाक

उज्जैन। तीन तलाक के विरूद्ध कानून बनने के बाद भी यह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक महिला एसपी कार्यालय पहुंची और अपने पति पर तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलने का आरोप लगाया। महिला ने पुलिस को बताया कि ससुराल वाले बेटा पैदा नहीं होने पर प्रताडि़त किया जा रहा था। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने अब दूसरा विवाह भी कर लिया है। पुलिस अब नये एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है।

उज्जैन के पुलिस कंट्रोल रूम पर एक महिला अपनी दो बच्चियों के साथ न्याय की गुहार लगाने पहुंची। महिला एसपी मनोज कुमार सिंह के पास पहुंची। यहाँ महिला का कहना है कि उसके पति शाहिद उर्फ राजा व ससुराल वाले आए दिन मारते पीटते हैं, दहेज के लिए प्रताडि़त करते है। अब ससुराल वालों का कहना है कि तुझे बेटा पैदा नहीं हो रहा है इसलिए हम तलाक दे रहे हैं। पति ने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर तलाक दे दिया। महिला के पति ने दूसरा निकाह भी कर लिया है। मामले में एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह का कहना है की महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया है और बगैर किसी कारण के दूसरी महिला से निकाह किया है। इसलिए नए एक्ट के तहत महिला के पति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महिला का पति शाहिद उर्फ राजा घोसला में रहता है व अवैध मांस बेचने का काम करता है। यही नहीं अवैध मांस का व्यापार पूरा ससुराल पक्ष करता है। महिला का मायका थाना जीवाजीगंज क्षेत्र में है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top