ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना : सोश्यल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश

मध्यप्रदेश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। करोनो मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही मरीजों का आंकड़ा भी अब बढऩे लगा है। इसी को देखते हुए बीते दिनों प्रदेश के गृह मंत्री ने पूरे प्रदेश में एक दिन रविवार को टोटल लॉक डाउन के लिए कहा था। गृह मंत्री के आदेश के बाद अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी दिशा निर्देशों में समस्त कलेक्टरों को ये अधिकार दिये गये थे।
आदेश में यह हवाला दिया गया था कि संबंधित कलेक्टर अपने जिले की स्थिति को देखते हुए बाजार खोलने या बंद करने के आदेश दे सकते हैं। साथ ही धारा 144 लागू करने को लेकर भी कलेक्टर स्व विवेक से निर्णय ले सकते है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भोपाल, ग्वालियर, मुरैना और बड़वानी जिलों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए यह फैसला लिया गया था। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि किल कोरोना अभियान के तहत सोश्यल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए। सभी सीमावर्ती जिलों में पब्लिक एडवाइजरी जारी की जाए। साथ ही पूरे प्रदेश में एक दिन रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन रखा जाए।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top