ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन में होगा औदिच्य ब्राह्मण समाज का अभा विवाह सम्मेलन

उज्जैन। उज्जैन में औदिच्य ब्राह्मण समाज का अखिल भारतीय स्तर पर विवाह सम्मेलन एवं यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय उज्जैन के घटिया में हुई औदिच्य महासभा की बैठक में वरिष्ठ समाजजनों की मौजूदगी में लिया गया। शीघ्र स्थानीय स्तर पर एक बैठक कर आयोजन की तारीख व स्थान की घोषणा की जाएगी।
समाज के पं अजेंद्र त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया  इस आयोजन में भारत के सभी प्रदेशों से प्रविष्टियां ली जाएगी जिसमें विवाह योग्य युवक-युवती  तथा ब्राह्मण बटुक सम्मलित होंगे। अखिल भारतीय औदिच्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवनारायण पटेल मांगलिया के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार, पूर्व डीएसपी वासुदेव रावल, मोहन लाल जोशी, बद्रीलाल रावल, अतुल पलवा, रघुनाथ मेहता, दशरथ उपाध्याय, गिरजा देवी ठाकुर, सुषमा व्यास, मनीषा पंडित आदि भी शामिल हुए। प्रांरभ में वरिष्ठ समाजजनों ने विवाह सम्मेलन व यज्ञोपवीत संस्कार की महत्ता बताते हुए कहा कि इस आयोजन से समाज के सभी वर्ग को लाभ पहुंचेगा। सामाजिक चर्चा व निर्णयों के बाद बैठक के समापन में घटिया महासभा के अध्यक्ष सुंदरलाल रावल व समिति ने महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित मंच पर उपस्थित समस्त अतिथियों का शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में आयुष विभाग की डॉ. मनीषा पाठक, डॉ. आशीष सक्सेना, युवा समाजसेवी डॉ. प्रवीण पंड्या, राजेन्द्र उपाध्याय ने आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया। इस अवसर पर श्रीमती गिरिजा देवी ठाकुर ने विवाह समारोह में एक वधू का खर्च वहन करने  की भी घोषणा की। कार्यक्रम में स्वस्ति वाचन पंडित अंशुल द्विवेदी, पंडित मितेश पांडे ने किया। स्वागत भाषण राजेंद्र व्यास ने दिया व कार्यक्रम का संचालन सुभाष पंड्या ने किया। अंत में आभार जगदीश त्रिवेदी ने माना। इस अवसर पर राजेश शर्मा, जितेंद्र पटेल, महेश पटेल, जानकीलाल शर्मा, गजेंद्र पटेल, सतीश पटेल, किशोर मेहता, मोतीलाल पटेल, महेश मेहता, स्वस्तिक ठाकुर, रमेशचंद शर्मा, विशाल त्रिवेदी, मुकेश व्यास, जगदीश शर्मा, संतोष व्यास, सदाशिव रावल, दिनेश पंड्या, रेवाशंकर जोशी, दीपक व्यास, निरंजन मेहता, धर्मेंद्र शर्मा, अक्षय व्यास, आयुष आचार्य, अमय त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top