ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

घर-घर सर्वे अभियान : कमिश्नर एवं कलेक्टर पहुंचे जायजा लेने, चिकली में राशन वितरण न करने पर लगाई फटकार

उज्जैन 03 जुलाई। उज्जैन जिले में कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से गत एक जुलाई से किल कोरोना अभियान प्रारम्भ किया गया है, जो 15 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान के तहत घर-घर सर्वे कर सर्दी, खांसी एवं कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है। किल कोरोना अभियान की निगरानी एवं मौके पर ही इसका जायजा लेने के लिये उज्जैन संभाग कमिश्नर आनन्द कुमार शर्मा एवं कलेक्टर आशीष सिंह ने आज उज्जैन तहसील के ग्राम नलवा, खरेट एवं बड़नगर तहसील के ग्राम खरोतिया एवं चिकली का भ्रमण किया। उन्होंने कई घरों में पहुंचकर सर्वे अभियान का जायजा लिया। इस दौरान कमिश्नर एवं कलेक्टर ने सर्वे कार्य में लगे स्वास्थ्य विभाग के अमले का हौसला बढ़ाया। साथ ही ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे अपने घर के प्रत्येक सदस्य की सही-सही जानकारी सर्वे टीम को दें। सर्दी, खांसी, शुगर, किडनी की बीमारी, कैंसर, हृदय रोग से सम्बन्धित जानकारी दें, उसे न छुपायें। कमिश्नर ने सर्वे दल के सभी सदस्यों को निर्देश दिये कि वे सभी घरों में पहुंचकर सर्वे का कार्य पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से करें, ताकि समय रहते कोरोना के मरीज चिन्हित हो जायें और उनका उपचार संभव हो सके। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण हो। सर्वे दल इस बात की सतर्कता रखें कि परिवार के किसी एक सदस्य से ही पूरे परिवार की जानकारी न लें, अपितु सारे सदस्यों के स्वास्थ्य का स्वयं परीक्षण करें।            
कमिश्नर श्री शर्मा एवं कलेक्टर श्री सिंह ग्राम नलवा पहुंचकर सर्वे कार्य में लगी टीम के साथ ग्रामीण रतनदास के घर पहुंचे। सर्वे दल ने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की तथा अस्थमा, टीबी, हृदय एवं किडनी सम्बन्धी बीमारी, कैंसर, शुगर से सम्बन्धित जानकारी ली। बताया गया कि परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं, केवल एक महिला को शुगर की बीमारी है। कलेक्टर ने मौके पर ही स्वास्थ्य जांच के रजिस्टर को चेक किया और सर्वे दल को निर्देश दिये कि ग्राम में 102 परिवार हैं, अत: इत्मिनान से सभी घरों का सर्वे किया जाये। कमिश्नर ने सर्वे दल को निर्देश दिये कि यदि ग्राम में कोई कोरोना के लक्षण वाले मरीज पाये जाते हैं तो उसकी जानकारी तत्काल सुपरवाइजर को दी जाये। 
           
कमिश्नर एवं कलेक्टर ग्राम खरोतिया में अर्जुन एवं कुंता सूर्यवंशी के घर पहुंचे। सर्वे दल ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। कमिश्नर ने कच्चा आवासीय मकान देखकर सीईओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना को निर्देश दिये कि वे घुमन्तु जनजाति बस्ती विकास योजना के तहत उन्हें आवास उपलब्ध करायें। खरोतिया में कम जांच पर कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की और सर्वे दल को निर्देश दिये कि जांच की संख्या बढ़ायें और शत-प्रतिशत परिवार की जांच एवं सर्वे करें। ग्राम चिकली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा परमार ने कमिश्नर को अवगत कराया कि अब तक 26 परिवारों का सर्वे किया गया है। सर्दी, खांसी का एक मरीज पाया गया है। कमिश्नर एवं कलेक्टर राजेश पांचाल के घर पहुंचे और निर्देश दिये कि सार्थक एप डाउनलोड किया जाये। उन्होंने सर्वे दल को निर्देश दिये कि वे सभी परिवारों को सार्थक एप डाउनलोड करने की समझाईश दें। चिकली में कमिश्नर एवं कलेक्टर देवीलाल के घर पहुंचे। उन्होंने सर्वे दल को निर्देश दिये कि दल जब किसी के घर जाये तो आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता को अवश्य ले जाये तथा घर के प्रत्येक सदस्य को सामने बैठाकर बीमारी के सम्बन्ध में पूछताछ करे।

चिकली में राशन वितरण करने पर लगाई फटकार           
  कमिश्नर आनन्द कुमार शर्मा ने चिकली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। सेल्समेन राजेश व्यास ने बताया कि दुकान में 107 क्विंटल गेहूं, 81 किलो शकर तथा 531 लीटर केरोसीन उपलब्ध है। रजिस्टर चेक करने पर पता चला कि गत माह कुछ लोगों को गेहूं का वितरण नहीं किया गया है। इस पर कमिश्नर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सेल्समेन को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि गत माह का राशन भी इस माह हितग्राहियों को वितरित किया जाये। उन्होंने एसडीएम भरसट योगेश तुकाराम को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि दुकान नियमित रूप से खुले। कमिश्नर ने समिति प्रबंधक को निर्देश दिये कि बड़े अक्षरों में शासकीय उचित मूल्य दुकान खुलने का समय, दिन एवं एसडीएम तथा सेल्समेन व समिति प्रबंधक के मोबाइल नम्बर दुकान के पटल पर अंकित किये जायें। कमिश्नर एवं कलेक्टर के भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना, एसडीएम जगदीश मेहरा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top