ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

किल कोरोना अभियान का शुभारम्भ: स्पेशल फीवर क्लिनिक और स्क्रीनिंग की जायेगी

उज्जैन एक जुलाई। सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल ने जानकारी दी कि वर्तमान में कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिये राज्य के साथ-साथ जिले में भी एक जुलाई से किल कोरोना अभियान का शुभारम्भ हो चुका है। इस अभियान के अन्तर्गत जिले में कोविड-19 बीमारी की ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने और आमजन को कोविड-19 से बचाव और उपचार के लिये स्पेशल फीवर क्लिनिक और स्क्रीनिंग संचालित की जायेगी। इस अभियान में जिले में कुल 2084 सर्वे दल बनाये गये हैं तथा मॉनीटरिंग और सुपरविजन हेतु 326 दल गठित किये गये हैं। इसमें बड़नगर में 51, ताजपुर में 38, तराना में 57, खाचरौद में 66, घट्टिया में 34, महिदपुर में 69, उज्जैन नगर में 11 सुपरविजन दल गठित किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भी एक जुलाई को भोपाल में राज्य स्तरीय किल कोरोना अभियान का शुभारम्भ किया गया तथा सार्थक लाइट एप भी प्रारम्भ किया गया। किल कोरोना अभियान के सुचारू रूप से संचालन हेतु दल द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज की जायेगी तथा बुखार के रोगी पाये जाने पर लक्षण के आधार पर उनकी कोविड-19/मलेरिया/डेंगू की जांच की जायेगी। इस अभियान में दल सदस्य में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम एक पायलट के रूप में गृहभेंट करेंगी तथा बुखार एवं डायरिया, गर्भवती माताओं की जांच तथा टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों की जानकारी भी प्राप्त करेंगी। संभावित रोगियों को आवश्यकता होने पर स्वास्थ्य संस्थाओं एवं फीवर क्लिनिक में रैफर किया जायेगा।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top