ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कलेक्टर के सामने बयां किया शिक्षकों ने अपना दर्द।

उज्जैन/शिक्षकों की मांग को लेकर प्रांतिय शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर  आशीष सिंह से मिला और मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. कैलाश बारोड ने बताया कि  शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना में डोर टू डोर सर्वे हेतु लगाई गई। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विशेष ड्यूटी के रूप में 14 दिन के लिए लगाई गई डियूटी को 1 माह बितने को है। अवकाश के दिनों में इतनी लम्बी डियुटी कराया जाना वह भी कोरोना सक्रंमण के लिए। 
लगातार सर्वे करने के कारण कई शिक्षक बीमार व तनावग्रस्त होने लगे थे।
  इस विषय में शिक्षकों ने ज्ञापन में मांग की है कि वर्तमान में कार्य कर रहे शिक्षकों को आराम देकर अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जाए। अन्य विभाग के कर्मचारियों की तरह शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को भी कोरोना योद्धा का लाभ दिया जावे।
कलेक्टर श्री सिंह ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि तीन दिनों में उनकी डियुटी बदल जायेगी। साथ ही कहा कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो शिक्षा विभाग को भी कोरोना योद्धा का लाभ दिया जायेगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रांतीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ कैलाश बारोड, अजाक्स के जिला अध्यक्ष डॉ रतन परमार, राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष  अनोखीलाल शर्मा, डॉ प्रमोद मालवीय आदि उपस्थित थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top