ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

सोमवार को शेयर बाजार में रही तेजी

मुंबई । सोमवार को वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक द्वारा म्युचुअल फंड उद्योग के लिए किये गये विशेष ऋण सहायता की घोषणा से मजबूत निवेशधारणा के बल पर शेयर बाजार में तेजी रही जिससे बीएसई का सेंसेक्स 416 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 128 अंक की बढ़त हासिल करने में सफल रहा।बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 415.86 अंक बढ़कर 31743.08 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 127.90 अंक चढ़कर 9282.30 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिसेस बीएसई का मिडकैप 1.44प्रतिशत बढ़कर 11624.69 अंक पर और स्मॉलकैप 1.37 प्रतिशत बढ़कर 10779.56 अंक पर रहा।बीएसई में पावर समूह में 0.31 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह में तेजी रही जिसमें बैंकिंग में सबसे अधिक 2.88 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी। बीएसई में कुल 2575 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1303 बढ़त में और 1084 गिरावट में रहा जबकि 188 में कोई बदलाव नहीं हुआ।वैश्विक स्तर पर लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजार बढ़त में रहा। जापान का निक्कई 2.71 प्रतिशत, हांगकांग 1.88 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.79 प्रतिशत , चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25 प्रतिशत , ब्रिटेन का एफटीएसई 1.37 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 2.38 प्रतिशत शामिल है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top