ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर दिया राशन


उज्जैन। भगवान विष्णु के छठे अवतार ब्राह्मण कुलभूषण, शस्त्र-शास्त्र में पारंगत भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर सनाढ्य ब्राह्मण हितकारिणी सभा द्वारा शहर में रहने वाले जरूरतमन्द विप्र परिवारों को कच्चा राशन दिया गया। सभी से आग्रह किया कि ब्राह्मण कुल के आराध्य देव का जन्मोत्सव घर में रहकर सिर्फ घर के बाहर 4 दीप जलाकर ही मनाएं। हितकारिणी सभा युवा विंग के पूर्व अध्य्क्ष व संरक्षक अंकित चौबे ने बताया कि ब्राह्मण समाज में भी एक तबका ऐसा है जो रोज कमाते और रोज खाते हैं ऐसे ब्राह्मण्ड बन्धुओं की चिंता करना समाज का दायित्व है इसीलिये समाज के वरिष्ठों के मार्गदर्शन में आज 25 ब्राह्मण परिवारों तक पहुँच उन्हें 5 किलो आटा, 2 किलो आलू, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, आधा किलो तेल एक बॉक्स में पैक करके दिया गया। ये विश्वास दिलाया गया कि उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर सम्पूर्ण सनाढ्य ब्राह्मण हितकारिणी सभा उनके साथ खड़ी है। इस मौके पर सनाढ्य ब्राह्मण हितकारिणी सभा के अध्य्क्ष पं. शिवनारायण शर्मा, सचिव पं. राजेश शर्मा, पं. रविन्द्र भारद्वाज, युवा विंग अध्यक्ष मुकेश दुबे, सचिव प्रवीण चौबे व महिला विंग अध्यक्ष अपेक्षा शुक्ला द्वारा जरूरतमन्द विप्र बन्धुओं को घर घर जाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गयी।
 

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top