ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

नदी में निर्माल्य सामग्री ना डालें - आयुक्त श्री ऋषि गर्ग

निरीक्षण के दौरान सुलभ पर किया एक हजार जुर्माना
उज्जैनः  आयुक्त ऋषि गर्ग ने सोमवार सवेरे हरसिद्धि क्षेत्र, रामानुज कोट, रामघाट सहित शिप्रा नदी की स्वच्छता का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण हटाए जाने, अपेक्षित मरम्मत कराए जाने सहित समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिए।
शिप्रा नदी में पूजा सामग्री के साथ प्लास्टिक डिस्पोजल देखकर आयुक्त गर्ग ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम सफाई और स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, ऐसे में नागरिकों को भी समर्पण भाव से सहयोग करना चाहिए। आपने रामघाट क्षेत्र में उपस्थित पंडितों, पुजारियों से कहा कि वे उनके संपर्क में आने वाले श्रद्धालुओं को समझाईश दें और प्रयास करें कि किसी भी दशा में पॉलिथीन और प्लास्टिक सामग्री डिस्पोजल का उपयोग ना हो तथा इसे नदी में नहीं डाला जाए। निर्माल्य पूजा सामग्री को निर्माल्य कुंड में ही डाला जाए।
आयुक्त गर्ग ने हरसिद्धि की पाल से रामघाट क्षेत्र तक की दुकानों के व्यवसाईयों से चर्चा कर उन्हें समझाइश दी कि दुकानों में और दुकानों के आसपास गंदगी ना करें, साफ सफाई रखें, पाॅलिथीन और डिस्पोजल का उपयोग ना करें।
आयुक्त ने रामघाट टर्न की प्याऊ का निरीक्षण कर प्याऊ स्थल पर समुचित साफ-सफाई करने, प्याऊ की टोटियां बदलवाने और अपेक्षित मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिये। आपने इस पूरे क्षैत्र में अपेक्षित रंगाई पुताई के साथ ही स्वच्छता का प्रचार प्रसार कराए जाने के निर्देश दिये।
जुर्माना किया
आयुक्त ने रामानुज कोट सुलभ काम्पलेक्स के द्वार के निकट कचरा पड़ा पाए जाने पर 1000 का जुर्माना किया तथा निर्देशित किया कि गंदगी के विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही निरंतर जारी रखें।
नियंत्रण कक्ष बनाएं
आयुक्त गर्ग ने निर्देशित किया कि मकर संक्रान्ति स्नान पर्व के दृष्टिगत रामघाट राणोजी की छत्री शनि मंदिर और मंगलनाथ पर नियंत्रण कक्ष, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के साथ ही वस्त्र बदलने के चेंजिंग रूम बनवाएं।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top