ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन - डीपीएस स्कूल की प्रिंसिपल की कार पेड़ से टकराई : हादसे में हुई मौत, प्रिंसिपल इंदौर से उज्जैन करती थी डेली अप डाउन

उज्जैन 16  जनवरी ।  

सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की प्रिंसिपल की मौत हो गई। बताया जा रहा है की वे इंदौर से उज्जैन डेली आना जाना करती थी। इंदौर से निकल कर वे उज्जैन के समीप पहुंचने वाली थी की रस्ते में उनकी कार पेड़ से जा टकराई। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।  

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के शिव वाटिका ग्राम निपानिया की निवासी रेखा पति शशिधर पिल्लई उम्र 59 वर्ष उज्जैन स्थित डीपीएस स्कूल प्रिंसिपल थी। वे इंदौर से उज्जैन डेली आना जाना करती थी। सोमवार को भी वे उज्जैन के लिए निकली थी। स्कूल आते समय ग्राम धतरावदा से करोंदिया के बीच सड़क हादसे में उनकी कार पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है की प्रिंसिपल खुद कार ड्राइव कर रही थी इस बीच उनकी कार सड़क से उतर कर एक पेड़ से टकरा गई। कार को क्षतिग्रस्त देखकर उनके ड्रायवर को स्थानीय निवासियों ने सुचना दी। ड्राइवर ने कहा मैडम हर शनिवार को कार से खुद घर जाती थी और सोमवार को कार ड्राइव कर स्कूल आती हैं। इसी क्रम में सोमवार को भी वह सुबह स्कूल आ रही थी तभी रास्ते में यह घटना हुई। अरुण ने कहा चुकी मेरा घर यही है। सोमवार शाम को में उन्हें इंदौर ले जाता था। इसके बाद शनिवार तक में ही गाडी चलाता था। मेरा घर ग्राम करौंदिया में है जहां में रुक जाता हूं। मैडम आज सोमवार को आ रही थी और हादसा हो गया। प्रिंसिपल रेखा के परिवार में उनके पति शशिधर पिल्लई और एक बेटा है। बताया जा रहा है की बेटा सिंगापुर में जॉब करता है। नागझिरी पुलिस ने बताया कि मृतिका रेखा पिल्लई लगभग चार-पांच साल से प्रिंसिपल के पद पर डिपीएस स्कूल में पदस्थ थी।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top