ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

राजधानी में 5 मार्च को लान्च होगी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : भोपाल के जम्बूरी मैदान में जुटेंगी एक लाख बहनें जानिए कब से शुरू हो रहा है फार्म भरवाने का अभियान, योजना के शुभारंभ पर नगरीय निकायों में लगेंगे 23 हजार से अधिक पौधे, नगरीय निकायों में बनेगी शिव वाटिका, उज्जैन कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना को लेकर अधिकारियों को दिए यह निर्देश

उज्जैन 03 मार्च।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना गरीब बहनों के जीवन में सकरात्मक बदलाव लाएगी। यह अति महत्वपूर्ण योजना है। इसे जमीन पर क्रियान्वित करने के लिए सभी को जुटना है। भोपाल में रविवार, 5 मार्च को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में योजना विधिवत लांच की जाएगी। कार्यक्रम में भोपाल के अलावा निकटवर्ती जिलों की बहनें भी शामिल होंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में स्वयं एक बहन का प्रपत्र भरवा कर उपस्थित बहनों को योजना की जानकारी प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला-बाल विकास विभाग ने जिला स्तर पर योजना के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत निर्देश भेजे हैं। बहनों के प्रपत्र भरवाने के दौरान बैंक खाते को आधार से लिंक करवाने, आधार एनरोलमेंट और उसके अपडेशन के साथ अन्य तकनीकी आवश्यकताओं की पूर्ति के बारे में भी बताया गया है। प्रपत्र भरवाने वाले अमले को इस कार्य का पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे वे योजना के लिए पात्र बहनों की समुचित सहायता कर सकें।  

मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय समत्व भवन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लांच की तैयारियों संबंधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से महिला-बाल विकास विभाग, समस्त कमिश्नर्स,कलेक्टर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिका निगम एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के प्रपत्र भरवाने के लिए अमले को प्रशिक्षित कर इस कार्य में दक्ष बनाया जाए। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहुआयामी और एक मिशन है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की सामान्य वर्ग की गरीब बहनों के साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की बहनों को न्याय देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि महिलाएँ अब इस योजना से आर्थिक उन्नयन प्राप्त कर परिवार के स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने की प्रक्रिया में प्रभावी होंगी। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिलों में इस माह प्रत्येक वार्ड और ग्राम स्तर पर होने वाले शिविरों में बहनें एकत्र होंगी। योजना की तैयारियों में कहीं से कोई गड़बड़ी की शिकायतें न आएँ। प्रशासनिक अमला मिशन मोड में कार्य करें। कोई भी पात्र बहनें छूटे नहीं। फार्म भरने की प्रक्रिया सरल हो। जन-प्रतिनिधि भी सहभागी बनें। प्रपत्र भरवाने के कार्य में पूरी पारदर्शिता हो। उल्लेखनीय है कि योजना से गरीब वर्ग की महिलाएँ प्रतिमाह 1000 रूपए प्राप्त करेंगी। योजना के लिए पात्रता संबंधी जिला स्तर तक पूरा विवरण भेजा गया है। प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी ने प्रेजेंटेशन दिया। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

नगरीय निकायों में बनेगी "शिव वाटिका" 

'लाड़ली बहना योजना' के शुभारंभ पर सभी 413 नगरीय निकायों में "शिव वाटिका" बनाई जाएँगी। शिव वाटिका में 23 हजार 360 पौधे लगाये जायेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के जन्म के 64 वर्ष (23 हजार 360 दिन) 5 मार्च को पूरे होंगे। इसी उपलक्ष्य में 23 हजार 360 पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है। पौध-रोपण सुबह 8 बजे से सभी नगरीय निकायों में होगा। मंत्री श्री सिंह ने प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई को 5 मार्च को होने वाले पौध-रोपण की सभी तैयारियाँ समय-सीमा में पूरी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने तैयारियों की समीक्षा भी की। इस दौरान आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव और आयुक्त नगरपालिक निगम भोपाल के.व्ही.एस. चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम में शहर के नागरिक, जन-प्रतिनिधि, महिला स्वयंसेवी संगठन, महिलायें, महिला पार्षद आदि की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

उज्जैन कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना को लेकर अधिकारियों को दिए यह निर्देश

शुक्रवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में आगामी 5 मार्च को लाँच होने वाली मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत जिले में पात्र महिलाओं के चिन्हांकन, आवेदन-पत्र भरवाने तथा आवेदन की प्रविष्टि हेतु कैम्प के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी साबिर अहमद सिद्धिकी, समस्त सीडीपीओ, सीएमओ, सीईओ जनपद पंचायत और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यह योजना शासन की बहुत ही महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजना है। सभी अधिकारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में योजना के क्रियान्वयन हेतु लीड करना होगा। इस योजना के तहत हितग्राही स्वयं घोषणा-पत्र प्रस्तुत करेंगे। सभी अधिकारियों को योजना की अपात्रता की शर्तों पर विशेष ध्यान देना होगा तथा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को गाईड करना होगा।

कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी हितग्राही की ई-केवायसी की जांच पहले से करवा लें। बैठक में पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से योजना के उद्देश्य, योजना के अन्तर्गत पात्रता व अपात्रता, आवेदन-पत्र एवं पावती, पात्र महिलाओं के आवेदन भरवाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना में लाभ लेने से वंचित न रहे। सर्वे के दौरान इस बात का विशेष ध्यान दें कि योजना के तहत पात्र महिला आवेदन किये जाने के कैलेण्डर वर्ष में एक जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।

कैम्प आयोजन के पहले पर्याप्त संख्या में बायोमैट्रिक डिवाइस खरीद लिये जायें और ये अच्छी गुणवत्ता के हों, यह सुनिश्चित किया जाये। सभी सीईओ जनपद पंचायत अपने-अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट प्राप्त करें। वोटर लिस्ट ग्रामवार निकाली जाये। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जाये और पात्र महिलाओं को चिन्हित किया जाये। पात्र महिलाओं का डाटाबेस बनाया जाये। इसके पश्चात आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दिलवाई जाये। जिन पात्र महिलाओं के समग्र आईडी अपडेटेड नहीं हैं, उनका अपडेशन और आधार लिंक करवाया जाये। हर गांव में दो दिन कैम्प लगाये जायें। कैम्प की तिथि निर्धारित होने पर उसकी पर्ची पात्र महिला के घर भिजवा दी जाये, ताकि शिविर के दौरान अनावश्यक भीड़ की स्थिति उत्पन्न न हो।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग सरल भाषा में करवाई जाये। प्रत्येक कैम्प का एक फालोअप कैम्प भी लगाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि योजना का शुभारम्भ आगामी 5 मार्च को किया जायेगा। इसके बाद 15 मार्च से आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है। इसके अगले दिन एक मई को अनन्तिम सूची जारी की जायेगी। इसके बाद एक मई से 15 मई तक अनन्तिम सूची पर आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। आपत्तियों का निराकरण 16 मई से 30 मई तक किया जायेगा। इसके पश्चात अन्तिम सूची 31 मई को जारी की जायेगी। राशि का अन्तरण 10 जून तक किया जायेगा। इसके पश्चात प्रत्येक माह की 10 तारीख को पात्र हितग्राहियों के खाते में एक-एक हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा कि जितनी अच्छी तैयारी जमीनी स्तर पर की जायेगी, योजना का क्रियान्वयन उतना ही अच्छा होगा। सभी अधिकारी एक बहुत बड़ी योजना में सहभागिता करने जा रहे हैं, इसलिये पूरी लगन और परिश्रम के साथ कार्य करें।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top