ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कार्तिक मेले में हत्या का मामला : आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, निगम ने किया झूले वाले को ब्लेक लिस्टेड, घर तोड़ने की कार्यवाही भी होगी


उज्जैन।  मंगलवार रात को कार्तिक मेले में छेड़छाड़ विरोध करने पर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने करीब 6 आरोपितों को हिरासत में लिया है। पुलिस इन्हे आज कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। आरोपितों में से एक ने यह बात स्वीकारी है की छेड़छाड़ का विरोध करने पर विवाद हुआ था और बाद में हमने साथियों को बुला लिया। इसके बाद लड़की के भाई को घेर कर चाकू से हमला कर दिया। इधर निगम ने झूले वाले को ब्लेक लिस्टेड कर सामग्री जब्त करने का निर्णय लिया है। फ़िलहाल झूला संचालक अभी फरार बताया जा रहा है। 
जाँच अधिकारी एएसआई संतोष राव के अनुसार झूला संचालक अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। पकड़ाए आरोपी झूला संचालन करने वाले के परिजन ही है । इनमें हेलावाड़ी निवासी आरिफ व खालिद की जगह पर अकील व शकील नाव वाले झूले का संचालन कर रहे थे। इन्हीं के परिवार के सलीम उर्फ सद्दाम पिता शब्बीर 22 निवासी जांसापुरा, सलमान पिता मोहम्मद यासिन 21 साल निवासी 40 क्वार्टर, इसराक पिता असरार 20 साल निवासी रिंगरोड जूना सोमवारिया, उस्मान पिता शेरू 18 साल निवासी जूना सोमवारिया, जीशान पिता सैफू 18 निवासी जूना सोमवारिया व एक आरोपी नाबालिग गिरफ्त में है। इधर, निगम प्रशासन और जिला प्रशासन ने कार्तिक मेले में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले गुंडों के हौसले तोड़ने का प्लान तैयार कर लिया है। संभवत: गुरुवार को इनके चार मकान ढहा दिए जाएंगे। मृतक युवक के रिश्तेदार सुरेश सोनगरा ने मेले में सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा के इंतजाम होते तो गुंडे इतने बेखौफ नहीं होते।

मृतक के परिवार की मांग मकान भी तोड़ो
मंगलवार रात कार्तिक मेले में हुई हत्या की घटना के बाद बुधवार को गुस्साए परिजन व रिश्तेदार शव लेकर मेले में पहुंचे थे और प्रदर्शन भी किया। परिजनों ने पुलिस व नगर निगम के खिलाफ नारे लगाए। मौके पर एडीएम से लेकर नगर निगम अधिकारी व पुलिस फोर्स ने परिजनों को झूले में तोड़फोड़ करने से रोका। इधर अधिकारियों ने बताया की छह आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इस पर परिजन बोले उनके मकान भी तोड़ो। एडीएम संतोष टैगोर ने मृतक के परिवार को आश्वासन दिया है की आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी। कार्तिक मेले में घटना के बाद एमआईसी कक्ष में महापौर मुकेश टटवाल ने अफसरों और एमआईसी सदस्यों की बैठक लेकर कड़ा निर्णय लिया। जिस झूले पर विवाद हुआ, उसके संचालक को ब्लैक लिस्टेड किया गया। 

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top