ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

नहीं थम रहा पंचायतों में भ्रष्टचार : 4 ग्राम पंचायतों में बिना काम के करीब 147.96 लाख निकाले, मामले में 4 उपयंत्री की सेवा समाप्त, धारा 92 के तहत होगी वसूली

भोपाल। पंचायतो में भ्रष्टचार के मामले सामने आना कोई नै बात नहीं है। बीते दिनों करीब 5  ग्राम पंचायत के रोजगार सहायकों की सेवा की समाप्ति के और जनपद पंचायत के 3 कर्मचारियों को निलंबन के नोटिस जारी किये गए थे। इधर 4  ग्राम पंचायत में बगैर काम किये ही लाखो रूपये की राशि निकलने पर केंद्रीय जांच दल के सदस्यों से हुई जाँच में लापरवाही सामने आई है। मामले में 4 उपयंत्री की सेवा समाप्त कर दी गई है,  वहीं सरपंच सचिव से धारा 92 के तहत वसूली की जा सकती है। 

मामला टीकमगढ़ जिले का बताया जा रहा है। यहां ग्राम पंचायत नादिया, देवरा, बिदारी और बर्माडांग में बिना कार्य किये ही राशि निकालने का मामला सामने आया है। इन पंचायतों से बिना काम के करीब 147.96 लॉख रुपए निकाले गए हैं। इसके लिए माप पुस्तिका में सामग्री का भुगतान भी किया गया है। यही नहीं ग्राम पंचायतों द्वारा बिल प्रस्तुत करने पर सम्बंधित उपयंत्री ने भी मूल्यांकन कर धांधली में उनका साथ दिया है। इसके बाद जनपद पंचायत सीईओ ने भी इसके भुगतान कर दिए हैं। यह मामला शिकायत के बाद सामने आया। जिसकी केंद्रीय जांच दल नेशनल लेवल मॉनिटरिंग के सदस्य से जांच कराई गई।  जाँच में पंचायत के कार्य को देखने पहुंची टीम को वहां कोई कार्य नजर नहीं आया। इस पर मनरेगा आयुक्त फारूकी वली को कलेक्टर ने एफआईआर कराने के निर्देश दिए है। इधर मामले में मनरेगा की परियोजना ने बताया की 4 उपयंत्री की सेवा समाप्त कर दी गई है। संबंधित के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी। रोजगार सहायकों से जवाब आने के बाद कार्रवाई होगी। सरपंच प्रधान और सचिव के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश के लिए पंचायत प्रकोष्ठ को पत्र लिखे गए हैं। धारा 92 के तहत उनसे वसूली की जा सकती है।

इनकी हुई सेवा समाप्त 

मामले में जांच के बाद कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा चार उपयंत्री प्रमोद सक्सेना, धर्मेंद्र तिवारी बलराम सोनाकिया और निशी जैन की सेवा समाप्त कर दी गई है। इसके साथ ही सीईओ आनंद शुक्ला के निलंबन का प्रस्ताव प्रमुख सचिव को भेजा गया। सहायक यंत्री देव आनंद शुक्ला का प्रस्ताव कमिश्नर के पास भेजा गया है। वहीं सहायक लेखा अधिकारी सहित जनपद पंचायत के अधिकारियों से 3 दिन का नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जबकि नदिया पंचायत के रोजगार सहायक अनुराग खरे, वर्माडांग के रोजगार सहायक करण सिंह अहिरवार सहित मझगुवा के रोजगार सहायक धर्मेंद्र दांगी और अन्य चार के खिलाफ सेवा समाप्ति के नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top