ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन में सीएसपी की विशेष टीम की बड़ी कार्यवाही : 4 किलो सोना-चांदी, 20 लाख रुपए नगदी सहित सट्टा पर्ची मिली, एसपी ने जीवाजी गंज टीआई गगन बादल को किया निलंबित


उज्जैन। सीएसपी के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने शनिवार देर रात सटोरियों पर कार्रवाई की। बताया जा रहा है की यहां से करीब 20 किलो सोना चांदी, मोबाईल, लाखों रूपये नगद और लाखों की सट्टे की पर्ची का हिसाब मिला है। कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है छठा आरोपी फरार हो गया। सटोरियों के पकडाने के बाद एसपी ने जीवाजीगंज टीआई को निलंबित कर दिया है।

शनिवार देर रात सीएसपी विनोद मीणा के नेतृत्व में गीता कॉलोनी स्थित रवि सिंधी के मकान में छापामार कार्रवाई की गई है। यहां से पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही छापे में करीब 20 लाख रुपए से अधिक नगदी, 4 किलो सोने के आभूषण, 15 मोबाइल के साथ लाखों रुपए की सट्टा पर्ची का हिसाब मिला है। उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने कार्रवाई करते हुए जीवाजी गंज टी आई गगन बादल को निलंबित किया है. हालांकि मुख्य सटोरिया फरार हो गया है। जीवाजी गंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे सट्ट के अड्डे पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा छापा मारने के बाद उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने थाना प्रभारी गगन बादल को निलंबित कर दिया है इस मामले में एसपी ने बताया कि जांच के बाद और पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई कर सकते हैं । उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने आज सुबह बताया कि मिले आभूषणों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

ऐसे दिया कार्यवाही को अंजाम 

सीएसपी विनोद कुमार मीणा की टीम को गीता कॉलोनी में रवि सिंधी द्वारा बड़े पैमाने पर सट्टा खाईवाली करने की जानकारी मिली थी। रात 11:30 बजे पुलिस टीम रवि सिंधी के गीता कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंची। पुलिस टीम को यहां हाईटेक तरीके से सट्टा खाईवाली करते 5 लोग पकड़ाए और मुख्य सट्टा खाईवाल रवि सिंधी मौके से फरार हो गया। टीम ने उसके मकान से सट्टा पर्ची लिख रहे इंदर पमनानी गीता कालोनी, यश पमनानी यश लखवानी, प्रकाश श्रीवास्त निवासी काजीपुरा के साथ कैलाश को हिरासत में लिया। टीम ने 15 लाख से अधिक का केश बरामद किया है और लाखों रुपये के हिसाब की पर्ची मिली।

सीएसपी मीणा ने बड़े पैमाने पर चल रहे सट्टाघर की तलाशी शुरु की तो मकान में जमीन के अंदर तिजोरी होने की जानकारी मिली। टीम ने खुदाई कर टाइल्स हटाई और तिजोरी खोली। जिसमें सोने-चांदी के आभूषणों के साथ डायमंड की ज्वेलरी और सोने के बिस्किट बरामद हो गये। देर रात तक क्राइम टीम आभूषणों का आंकलन करती रही। इस दौरान सामने आया कि 10 सोने के बिस्किट 100 ग्राम, एक बिस्किट 1 किलो और एक टूटा बिस्किट 800 ग्राम का है। वहीं सोने के 22 कंगन, 5 कड़े, 12 चेन, 9 ब्रेसलेट, 28 अंगूठियां, 21 ग्राम सोने से जड़ी रुद्राश माला और 170 ग्राम के अन्य आभूषण है। चांदी का एक नोट, 35 सिक्के वजन 492 ग्राम से अधिक है। टीम को एक डायमंड का हार और 4 ईयर रिंग और मोबाइल मिले हैं। मौके से पकड़ाया सोना और हीरे की ज्वेलरी की कीमत करोड़ों में आंकी गई है।


यह सामान मिला छापे में 

उज्जैन में बीती रात पुलिस की विशेष टीम ने सट्टे पर अब तक कि सबसे बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी रवि सिंधी फरार हो गया। कार्रवाई के दौरान 4 KG सोना, 1 KG चांदी, हीरा, 20 लाख नगदी सहित 25 मोबाइल बरामद किए गए हैं। सोना और चांदीघर की टाइल्स के नीचे छिपा रखा था। इस मामले में SP ने जीवाजीगंज टीआई गगन बादल को सस्पैंड कर दिया है। खास बात घर में दबिश देते वक्त पुलिस BJP के झंडे लेकर घर पहुंची थी और कहा था-प्रचार करने आए हैं। जैसे ही घर का दरवाजा खुला तो पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top