ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्यवाही : सेवा सहकारी समिति प्रबंधक निकला करोड़ों का आसामी

उज्जैन। आज उज्जैन ईओडब्ल्यू की कार्यवाही में समिति प्रबंधक के तीन ठिकानों पर से लाखों रूपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है।  बताया जा रहा है की ईओडब्ल्यू को जानकारी मिली थी की मामूली से वेतन मे समिति प्रबंधक ने लाखों रूपये की संपत्ति बनाई है। ईओडब्ल्यू को शुरुवाती कार्यवाही में ही करोड़ों की संपत्ति मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध शाखा के डीएसपी के नेतृत्व में आज की गई इस कार्यवाही में कन्नोद के पास डोकाकुई में आरोपी गोविंद बागवान जो की सहकारी समिति प्रबंधक के पद पर है उसके तीन ठिकानो पर कार्यवाही की गई। बताया जा रहा है की गोविन्द को वेतन के हर महीने आठ हज़ार रूपये मिलते है, लेकिन गोविन्द ने अवैध कमाई के माध्यम से करोड़ों की ज़मीन और सम्पत्ति बनाई है। 

शुरुवाती जाँच में पता चला है की आरोपी शातिर दिमाग है। उसने अपनी अवैध कमाई को छिपाने के लिए दोनो बेटों के नाम एवं पिता के नाम में ही बदलाव किया है।  उसके पास से ईओडब्ल्यू को फ़र्ज़ी पेन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड भी बरामद हुए है। आरोपी पूर्व में भी किसानो के नाम पर फ़र्ज़ी लोन बताकर उनके लोन माफ़ी करवा कर गरीब किसानो का पैसा हड़प चुका है जिस पर कनोद थाने पर एफ़आईआर हुई थी।  इस मामले में आरोपी ने जेल की हवा भी खाई थी। 

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top