ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

लैंक्सेस ने नीलांजन बनर्जी को अपने लुब्रिकेंट एडिटिव्स व्‍यावसाय का वैश्विक प्रमुख नियुक्त किया

नागदा। एक संक्षिप्त कार्य अवधि के बाद नीलांजन बनर्जी लैंक्सेस कॉरपोरेशन, अमेरिका में बिजनेस यूनिट लुब्रिकेंट्स एडिटिव्स के नए वैश्विक प्रमुखके रूप में कार्यभार संभालें। वे अगस्त 2018 से लैंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रमुख, वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं और 2009 से कार्यकारी निदेशक की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पिछले 16 वर्षों में उन्होंने संगठन में वरिष्ठ प्रबंधन पदों पर जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।   नीलांजन बैबनर्जी मार्टिन सेवे की जगह ले रहे हैं, जो ग्रुप इनिशिएटिव ई-मोबिलिटी और सर्कुलर इकोनॉमी के प्रमुख बन गए हैं। वह फिलिप जुंज का स्थान लेंगे, जिन्होंने अगस्त 2020 में अपनी शुरुआत के बाद से समूह की पहल का नेतृत्व किया है और ई-मोबिलिटी और सर्कुलर इकोनॉमी के आसपास लैंक्सेस की रणनीति और परियोजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया है। कंपनी से बाहर नई चुनौतियों को संभालने के लिए फिलिप जुंज अपनी मर्जी से 31 मार्च से लैंक्‍सेस को छोड़ रहे हैं। नमितेश रॉय चौधरी, वर्तमान में उत्पादन, तकनीकी, सुरक्षा और पर्यावरण समूह कार्य भारत के प्रमुख और लैंक्सेस इंडिया के कार्यकारी निदेशक हैं और वे नीलांजन बनर्जी की जगह लेते हुए लैंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कंट्री रिप्रेजेंटेटिव (देश प्रतिनिधि) और मैनेजिंग डायरेक्टर (प्रबंध निदेशक) की जिम्मेदारी संभालेंगे। नए पद पर उनकी नियुक्ति एक जुलाई 2022 से प्रभावी होगी। वे 1989 में बायर से जुड़े थे और इसके बाद वह 2005 में लैंक्सेस इंडिया के साथ जुड़ गए। उन्हें रासायनिक उद्योग में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top