ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

बगैर लायसेंस के बिक रही थी देशी-विदेशी शराब : क्राइम ब्रांच ने पुलिस के साथ हजारों की अवैध शराब की जब्त, पी रहे 18 लोग भी हिरासत में


इंदौर। खबरी की सुचना पर पुलिस ने एक ऐसे शराब दुकानदार को पकड़ा है जो सरकार और आबकारी नियमों को धता बताते हुए खुद ही शराब दुकान खोल बैठा था। यही नहीं उसकी दुकान पर  देशी और विदेशी दोनों ही शराब बेरोकटोक बेचीं जा रही थी। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के तस्कर और उसके अवैध अड्डे पर दबिश दे दी। दबिश के दौरान अवैध शराब बेचने वाले के साथ ही करीब 19 लोगो को हिरासत में लिया है जो वहां पर मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब की यह दुकान राऊ क्षेत्र में श्रमिक कॉलोनी नर्मदा रोड के पास चल रही थी । आरोपी का नाम बबलू मेर बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर तलाशी लेने पर करीब 44 लीटर देशी–विदेशी शराब कीमत करीब 45  हजार भी जब्त की है। शुरुवाती पूछताछ में कोई वैध लायसेंस नही मिला। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगद साढ़े बाइस हजार रुपये भी जब्त किये है। पुलिस ने दबिश के दौरान वहां पर शराब का सेवन कर रहे 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top