ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

नहीं थम रहा पंचायतों में भ्रष्टाचार : चार सरपंचों पर दर्ज हुई एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला पढ़िए पूरी खबर बस एक क्लीक में



इंदौर। पंचायतों में शासकीय धन का दुरूपयोग होने के मामले आये दिन सामने आते हैं। हाल ही में चार पंचायतों में धांधली उजागर होने के बाद चार सरपंचों पर एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि जिन्हें आरोपी बनाया गया है, उनका कार्यकाल खत्म हो चुका है, लेकिन गबन उनके कार्यकाल में होना बताया जा रहा है। इनमें से एक पंचायत के सचिव ने तो कागजों में बेटे के नाम की फर्म बनाकर लाखों का भुगतान भी कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जिन चार पंचायतों में धांधली हातोद क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिंदाखेड़ी की तत्कालीन महिला सरपंच रिंकू और सचिव रामप्रसाद राठौर पर कार्रवाई हुई है। चंद्रावतीगंज पुलिस  का कहना है कि जांच में पाया गया कि दोनों ने मिलकर विकास कार्य सहित पंचायत के लिए सामान की एक ही फर्म से बिना पक्के बिल लिए खरीदी की। यह फर्म सचिव रामप्रसाद ने अपने बेटे जीवन के नाम से जीवन ट्रेडर्स कागजातों में बनाई और उसमें 8 लाख से ज्यादा का भुगतान किया। इसमें सरपंच की भी मिलीभगत बताई जा रही है। गुवाडऱ्ाहापा के सरपंच सिकंदर पटेल के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उसने भी वित्तीय अनियमितताएं की हैं। सांवेर की मुरादपुरा पंचायत के सरपंच हरि परमार के खिलाफ भी पद का दुरुपयोग कर धांधली करने की कार्रवाई की गई है। हातोद की काकरिया बोर्डिया पंचायत के तत्कालीन सरपंच कृष्णा के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। आरोप है कि मनरेगा, विधायक निधि की राशि सहित कई जगह धांधली की गई है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top