ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

मध्य प्रदेश से कोरोना भागा प्रदेश के 52 जिलों में से 38 मे 1 प्रतिशत या कम एक्टिव कैस दो जिलों में एक भी नया पॉजिटिव नहीं मिला

भोपाल/

मध्य प्रदेश मे कोरोना को लेकर राहत देने वाली खबर आई है। प्रदेश बीते 1 सप्ताह से ग्रीन जोन में हैं ,इसका कारण 7 दिन से पॉजिटिव दर 1% से कम होना बताई गई है। गत 21 अप्रैल को देश में एक्टिव केसों की संख्या के हिसाब से मध्य प्रदेश सातवें स्थान पर था जो वर्तमान में 19 में नंबर पर आ गया है।
          बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से  38 जिलों में 1% से कम और 14 जिलों में 5% और उससे कम एक्टिव केस पाए गए हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 81 हजार 336 टेस्ट किए गए जिसमें से 735 पॉजिटिव आए हैं, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 103 है ।
14 जिले जहां 5 प्रतिशत या कम केस
प्रदेश के 14 जिलों  में भोपाल, अनूपपुर, रतलाम, दमोह, बैतूल, धार, सीधी, खरगोन, रीवा, जबलपुर, सिवनी, रायसेन, निवाड़ी, इंदौर में बीते 7 दिनों से औसत पॉजिटिविटी रेट 5% या उससे कम है।
यह ज़िले जहां 1% या उससे कम केस
प्रदेश के 38 जिलों सतना, नरसिंहपुर, छतरपुर, गुना, हरदा, बड़वानी, कटनी, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सिंगरौली, डिंडोरी, झाबुआ, मंडला, भिंड, आगर मालवा, बुरहानपुर खंडवा, देवास, उमरिया, दतिया, टीकमगढ़, अलीराजपुर, शहडोल, मदंसौर, राजगढ़, विदिशा, पन्ना, शिवपुरी, होशंगाबाद, उज्जैन, सीहोर, नीमच, अशोकनगर, बालाघाट, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, सागर की विगत 7 दिनों में औसत पॉजिटिविटी दर 1% या उससे कम हो गई है।
यहां एक भी केस नहीं
बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के अलीराजपुर और बुरहानपुर जिले में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। शेष सभी जिलों में एक दिन में नए पॉजिटिव केसेस की संख्या 10 या इससे कम रही है। प्रदेश में रिकवरी रेट लगातार बढ़कर 97.65% हो गया है। डिंडौरी और हरदा को छोड़कर प्रदेश के शेष सभी जिलों में नए केसेज की तुलना में रिकवरी अधिक रही है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top