ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

1 जून से होगा प्रदेश अनलॉक, परंतु क्या खुलेगा क्या नहीं, यह तय नहीं

1 जून से होगा प्रदेश अनलॉक, परंतु क्या खुलेगा क्या नहीं, यह तय नहीं
पंकज पांचाल द्वारा मो 9424515148
भोपाल/
कोरोना की दूसरी लहर के बीच लंबे लॉक डाउन  के बाद 1 जुन से मध्यप्रदेश में अनलॉक की शुरुआत हो रही है। फिलहाल यह तय है कि भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे मॉल, सिनेमाघर ,कोचिंग आदि को पहले चरण में नहीं खोला जाएगा।  किस शहर में क्या खुलेगा यह परिस्थिति अनुसार 31 मई को ही तय होगा।
1 जून से मध्यप्रदेश में अनलॉक की शुरुआत हो रही है।जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी प्रक्रिया तय करने के लिए आज  कैबिनेट सब कमेटी बनाने की घोषणा की।    प्रभारी मंत्री जिलों का दौरा कर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से इसके सुझाव लेंगे। सुझाव राज्य स्तरीय मंत्रीयों की कमेटी को दिए जाएंगे।
 6 जिलो मे दी गई छुट के आधार पर बाकी जिलो का भविष्य होगा तय
मध्य प्रदेश के कम संक्रमण वाले 6 जिलों जिसमें झाबुआ गुना, अलीराजपुर ,खंडवा बुरहानपुर ,भींड में  सोमवार से कर्फ्यू में कुछ ढील दी गई है ।शेष सभी जिलो में  31 मई तक लॉकडाउन है।यदि इन 6 जिलों में 1छुट मिलने के बाद संक्रमण नहीं बढा तो इसी आधार पर 1 जून से बाकी जिलों में भी छुट और राहत दी जाएगी।
समुचित व्यवस्था हेतु कमेटियों की घोषणा आज शाम या कल तक
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य विभाग में भर्ती, ऑक्सीजन और बेड की समुचित व्यवस्था को लेकर भी मंत्रियों की अलग-अलग कमेटी बनाई जाएगी। इन कमेटियों की घोषणा आज देर शाम तक या कल होने की संभावना बताई जा रही है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top