ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

दुल्हन को लेने निकली थी बारात परंतु यह कारण रहा की , दुल्हा सहित कई पर हुई पुलिस की कार्रवाई।

मनीष भट्ट ताल

रतलाम जिले की ताल तहसील में कल रात दुल्हन को लेने निकली बारात पर पुलिस कार्रवाई हो गई। जिसमें बरातियों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
 पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 26-4-21  सोमवार की रात्रि में ताल थाने के मंडावल दरवाजा पर रात्रि 9:00 बजे एक बारात निकाली जा रही थी। जिसमें करीब 100 के लगभग बाराती शामिल थे।लॉकडाउन होने की वजह से ज़िले के सभी अधिकारी सक्रिय थे।यह जानकारी मिलते ही कस्बा पटवारी और ताल तहसील के गिरदावर द्वारा यह सुचना ताल थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे पदम सिंह खारोल पिता कारू लाल खारोल उम्र 20 वर्ष निवासी काजी कुआं ताल, बाबूलाल पिता भेरूलाल निवासी ताल,  हीरालाल पिता गंगाराम जी खारोल निवासी मंडावल दरवाजा के खिलाफ दंड संहिता की धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188 का मामला पंजीबद्ध किया गया।
 उल्लेखनिय है कि जिला दंडाधिकारी महोदय जिला रतलाम द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए संपूर्ण जिले में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कोरोना कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। जिसका सख्ती से पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है।उसी के चलते यह कार्यवाही की गई है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top