ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

लॉक डाउन के दौरान चल रही थी राम लीला , रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

रतलाम /जिले के आलोट विकासखंड मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम बरडिया राठौड़ में बीती रात करीब 1 बजे पुलिस और ग्रामीणों में मुठभेड़ हो गई, जिसमें डायल 100 के चालक सहित दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।  मिली जानकारी के अनुसार डायल 100 पर सूचना मिली थी कि बरडीया राठौर में रामलीला चल रही थी। उसमें करीब 200 से 300 लोग उपस्थित थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को रामलीला बंद करने को कहा तो गांव के लोगों ने रामलीला भी बंद कर दी।  परंतु इस दौरान गांव की लाइट बंद कर देने की बात पर करीब 30 से 40 गांव वालों ने वाहन पर पथराव कर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। जिसमें डायल 100 के सहायक उप निरीक्षक आरसी गौड़, आरक्षक विक्रम चौधरी एवं चालक अशोक चौहान घायल हो गए। और जैसे तैसे वाहन लेकर आलोट पहुंचे।
बाद में थाना प्रभारी, एसडीओपी सहित 50 से अधिक पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को मौके से हटाया।पुलिस ने 15 लोगों पर नामजद सहित अन्य 50 लोगों पर प्रकरण दर्ज कर दिया है। घायल पुलिसकर्मियों और वाहन चालक का इलाज आलोट स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top