ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नेता एवं पुत्र की जनसुनवाई में शिकायत : महिला को गालियां देना पड़ेगा महंगा, कलेक्टर हुए नाराज

उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के नेता एवं पुत्र को पड़ौसी महिला से अभद्रता एवं गाली गलौच करना महंगा पड़ सकता है। आज जनसुनवाई में शिकायतों का पुलिंदा लेकर पहुंची स्वास्थ्य विभाग में ही कार्यरत कर्मचारी की पत्नी ने कलेक्टर को कर्मचारी नेता एवं पुत्र की सप्रमाण शिकायत की है। मामला संज्ञान में आते ही कलेक्टर ने समीप ही बैठे सीएमएचओ को कार्यवाही का कहा है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व ही महिला ने देवास गेट थाने में आवेदन दिया है। जिसमें पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

क्या है पूरा मामला

मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह के पास संगीता पति राकेश मालवीय ने शिकायती आवेदन दिया है। महिला ने आरोप लगाया है कि संख्याराजे प्रसूतिगृह में ही निवासरत कर्मचारी नेता सुभाष अवार्ड और उसका बेटा श्रेयष उर्फ मोनू अवार्ड परिसर में शराब पीकर अपशब्द कहते हैं। शिकायत में बताया गया कि शनिवार देर रात जब महिला के देवर घर पर आये थे वे जब वापस लौट रहे थे तभी परिसर में आवारा कुत्तों ने उन्हें पैर में काट लिया। जब संगीता कुत्ते को भगाने बाहर आई तो कर्मचारी नेता का पुत्र श्रेयश उर्फ मोनू अवार्ड द्वारा महिला को अपशब्द कहे। महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी युवक गंदी-गंदी गालियां देने लगा। महिला द्वारा जब मना किया तो दोनों पिता-पुत्रों ने काफी हंगामा किया। बताया जा रहा है कि देर रात डायल 100 के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ था।

महिला का आरोप दारू पीकर करते हैं हंगामा

जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह को संगीता ने बताया कि उक्त कर्मचारी नेता और पुत्र आये दिन गाली-गलौज करते हैं। मना करने पर क्वाटर खाली कराने की धमकी देते हैं। बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने महिला की बात सुनकर उक्त कर्मचारी नेता पर उचित कार्यवाही का कहा है।

अवार्ड के खिलाफ कई शिकायतें

बताया जा रहा है कि सुभाष अवार्ड अपने आपको कर्मचारी नेता बताता है। इसी का लाभ लेकर वह अधिकारियों पर रोब झाड़ता है। पुराने जच्चा वार्ड परिसर में निवास करने वाले लगभग हर परिवार की यह शिकायत है कि यहाँ आये दिन विवाद होते हैं। जिसमे अधिकतर में इनका ही नाम होता है। वहीं महिला ने जो जनसुनवाई में आवेदन दिया है उसमें अन्य लोगों द्वारा कर्मचारी नेता के खिलाफ की कई शिकायत की प्रतियां भी सौंपी है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top