ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

अभिभाषकों में आक्रोश : दोषी अधिकारियों के विरूद्ध एफ आईआर हेतु दिया ज्ञापन

उज्जैन। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सम्पूर्ण उज्जैन शहर में सीवरेज पाईप लाईन डालने का कार्य टाटा प्रोजेक्ट कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है। उक्त कार्य टाटा कम्पनी द्वारा मार्ग की खुदाई की जाकर जो चेम्बर निर्माण किया जा रहा है वह सडक़ के लेवल से काफी ऊपर रखकर निर्देशित मानक नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तथा जो निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमें पहले खुदाई कर लम्बें समय तक छोड दिया जाता है तथा बाद में पाईप लाईन डालने के पश्चात् आधे हिस्से में कांक्रीट कर शेष हिस्से में तत्काल भराव नही किया जाता है जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं घटित हो रही है तथा आवागमन बाधित हो रहा है एवं नगरवासियों का सुरक्षित परिवहन करना असंभव हो गया है। उक्त कारण से ही दिनांक- 28 फरवरी 2021 को नगर के प्रतिष्ठित अभिभाषक श्री नारायणप्रसाद जी शर्मा के एकमात्र पौत्र अक्षत शर्मा की चेम्बर से टकराने पर दुर्घटना होने पर मृत्यु हो गई है।

इसी विषय को लेकर मंगलवार को अभिभाषक संघ उज्जैन के अध्यक्ष अशोक यादव एवं सचिव डॉ. प्रकाश चौबे द्वारा अभिभाषक सदस्यों की उपस्थिति में एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिसका वाचन करते हुए उन्होंने दोषी अधिकारियों एवं टाटा कम्पनी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने तथा मृतक अक्षत शर्मा के परिवारजन को मुवाजना राशि प्रदान किये जाने तथा साथ ही टाटा प्रोजेक्ट कं. लि. द्वारा किए गए कार्यो को जब तक दुरूस्त नही किया जाता है तब तक उक्त कम्पनी के समस्त कार्यो को बंद रखे जाने का हेतु निवेदन किया।

उक्त अवसर पर अभिभाषक संघ उज्जैन के उपाध्यक्ष भगतसिंह चावड़ा, सचिव डॉ. प्रकाश चौबे, कोषाध्यक्ष शैलेष मनाना, सहसचिव अजयशंकर तिवारी, अमित कुमार मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्यगण योगेश शर्मा, हेमन्त वाडिया, धर्मेन्द्र वागेला, देवेन्द्र राय, जितेन्द्र गोंदिया, मनोज सिसौदिया, विशाखा गंगवार, राजेश मिश्रा सहित बडी संख्या में अभिभाषक सदस्यगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी अभिभाषक संघ उज्जैन के उपाध्यक्ष भगतसिंह चावड़ा द्वारा दी गई।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top