ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

मुख्यमंत्री की योजना : उज्जैन की इस छात्रा को मिला लेपटॉप, कर रही है संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी...पढिय़े पूरी खबर बस एक क्लिक में

उज्जैन 19 फरवरी। शहर की लखेरवाड़ी में रहने वाली प्रियांशी सोलंकी ने पिछले शैक्षणिक सत्र में 12वी बोर्ड की परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। प्रियांशी शासकीय माधव नगर उत्कृष्ट उमावि में कला संकाय की छात्रा थी। प्रियांशी को मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत लेपटॉप क्रय हेतु 25 हजार रुपये की राशि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बीते दिनों प्रदाय की गई। इससे प्रियांशी ने लेपटॉप क्रय किया।

प्रियांशी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। वे वर्तमान में शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। लेपटॉप के माध्यम से प्रियांशी को अब नियमित पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा के नोट्स बनाने में भी बहुत सुविधा होने लगी है। अब उन्हें अलग-अलग विषयों के नोट्स बनाने के लिये अलग-अलग नोटबुक की आवश्यकता नहीं होती। उन्होंने लेपटॉप में विभिन्न विषयों के अलग-अलग फोल्डर्स बना रखे हैं। बस एक क्लिक के माध्यम से पूरे क्रम में एक ही फोल्डर में सभी नोट्स मिल जाते हैं। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं के ऑनलाइन कोचिंग में भी प्रियांशी को काफी सहुलियत मिली है।

प्रियांशी के परिवार में माता, पिता और दो बड़े भाई हैं। उनके पिता की लखेरवाड़ी में फुटवेयर शॉप है। दोनों बड़े भाई पढ़ाई कर रहे हैं। प्रियांशी ने बताया कि वे नियमित पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी। उन्हें खाली समय में गार्डनिंग करना पसन्द है। प्रियांशी की इस उपलब्धी से उनके माता-पिता काफी प्रसन्न हैं। प्रियांशी के पिता ने बताया कि वर्तमान समय में पढ़ाई के लिये लेपटॉप ही प्रमुख साधन बन गया है। ऐसे में सरकार द्वारा लाई गई यह योजना बच्चों को निरन्तर अच्छी पढ़ाई करने और उज्ज्वल भविष्य बनाने की प्रेरणा देती है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top