ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

महाकाल परिसर को अधिक सुंदर बनाया जाये-संभागायुक्त श्री यादव : महाकालेश्वर मन्दिर विस्तार विकास योजना की समीक्षा, फिल्म एवं पीपीटी का प्रजेंटेशन देखा

उज्जैन 11 फरवरी। उज्जैन संभागायुक्त संदीप यादव ने गुरूवार को महाकालेश्वर मन्दिर विस्तार विकास की समीक्षा की। श्री महाकाल क्षेत्र विकास योजना पर आधारित फिल्म एवं पीपीटी का प्रजेंटेशन देखा। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि परियोजना के क्रियान्वयन से श्री महाकालेश्वर मन्दिर का क्षेत्रफल वर्तमान स्थिति से आठ गुना बढ़ जायेगा।

वर्तमान में 2.82 हेक्टेयर में स्थित मन्दिर परिसर को विस्तारित किया जायेगा। इसके लिये आसपास के लगभग 200 मकान खाली कराये जायेंगे। समीप में स्थित उर्दू स्कूल को अन्यत्र शिफ्ट किया जायेगा। धर्मशाला, प्रवचन हॉल एवं भोजनशाला बनाये जायेंगे। यह दानदाताओं से प्राप्त राशि से बनाये जायेंगे। बताया गया कि अभी वर्तमान में मन्दिर समिति की निधि से निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। मन्दिर क्षेत्र में बाउंड्री वाल भी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि जितने भी प्रोजेक्ट महाकाल परिसर में बनेंगे, उसका टाईम लाइन तय किया जायेगा। संभागायुक्त श्री यादव ने निर्देश दिये कि महाकाल परिसर को अधिक से अधिक सुन्दर बनाया जाये। परिसर रात में दिन से ज्यादा अच्छा दिखे, इसके लिये कार्य योजना बनायें। ऐसा प्रयास करें कि श्रद्धालु दिन में पूजा करने के पश्चात रात्रि में महाकाल मन्दिर परिसर का अवलोकन करने के लिये रूके रहें। श्रद्धालु रोशनी का अवलोकन करें। इसके लिये विशेष प्रयास किया जाये। मन्दिर परिसर में लाईट एवं साउण्ड सिस्टम मनमोहक हो, प्रभावी हो। बताया गया कि रूद्र सागर, रामघाट एवं कोटितीर्थ में लेजर साउण्ड सिस्टम रखा जायेगा। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि इन जगहों पर श्रद्धालुओं को महाकाल की कहानी या झांकी दिखाने से पहले उन पर प्रकाश पढ़े, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिये। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, आयुक्त नगर निगम क्षितिज सिंघल, यूडीए सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, जितेन्द्रसिंह चौहान सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

स्व सहायता समूहों को पहुंचाये अधिक से अधिक लाभ

संभागायुक्त ने उज्जैन जिले की पंचवर्षीय विकास योजना 2021 से 2026 तक में किये जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बताया कि पंचवर्षीय कार्य योजना के तहत स्व-सहायता समूह का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। इसके लिये छोटे-छोटे व्यवसायों को बढ़ावा दिया जायेगा। कलेक्टर ने अवगत कराया कि भैरवगढ़ के बाघ प्रिंट के कार्य को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। स्व-सहायता समूह को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करना कार्य योजना में शामिल है। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि अगरबत्ती के व्यवसाय को समूह के माध्यम से बढ़ाया जाये। स्व-सहायता समूह को प्रसाद बनाने का कार्य भी दिया जा सकता है। स्व-सहायता समूह के उत्पादनों की मार्केटिंग के लिये विशेष प्रयास किये जायें। बताया गया कि पंचवर्षीय कार्य योजना के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत अब तक 5 हजार 400 स्ट्रीट वेण्डरों को 10-10 हजार रुपये की ऋण राशि स्वरोजगार के लिये दी गई है।

सीवरेज से नहीं मिलेगा क्षिप्रा में गंदा पानी

पंचवर्षीय योजना के तहत भूमिगत सीवरेज परियोजना का कार्य 2022 तक पूरा होना है। फेज-1 में प्राथमिकता से सीवरेज का पानी शिप्रा में मिलने से रोका जायेगा। फेज-2 में सीवरेज का पानी जो शिप्रा में न जाकर किसी अन्य जगह जा रहा है, उसे रोका जायेगा। बैठक में बताया गया कि सीवरेज पाईप लाइन के कारण शहर की छह से सात किलो मीटर तक की सडक़ें खराब हुई हैं, उन्हें जल्द ही ठीक किया जायेगा। संभागायुक्त ने सम्पत्ति कर की भी समीक्षा की। बताया गया कि सम्पत्ति कर एवं उपभोक्ता प्रभार के लिये जीआईएस सर्वे किया जायेगा। सम्पत्ति कर वसूली का कार्य प्राथमिकता से किया जाना है। जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं पेंशन आपके द्वार के कार्य को ऑनलाइन किया गया है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top