ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

आयुक्त ने किया निर्माणाधीन पानी की टंकियों का निरिक्षण, शहर में सुलभ पेयजल व्यवस्था हेतु निगम द्वारा किया गया 8 टंकियों का निर्माण कार्य पूर्ण

उज्जैन। उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र के हर वार्ड, हर क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर 9 पानी की टंकियों का निर्माण कार्य आरंभ करवाया गया था। जिनमें से 8 टंकियों का कार्य पूर्ण हो गया है तथा 01 टंकी निर्माणाधिन है। आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा मंगलवार को महेश नगर, ढांचाभवन, महेश बिहार, अल्कापुरी इत्यादि क्षेत्र में निर्माणाधीन पानी की टंकियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आयुक्त द्वारा टंकी पर चढक़र निर्माण की स्थिति देखी।
आपने सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन टंकियों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा सिर्फ टेस्टिंग का कार्य शेष रह गया है, उन टंकियों का लोकार्पण जनवरी माह के अंत तक करवाया जाना सुनिश्चित करें। जिससे क्षेत्र के हजारों नागरिक इनसे लाभांवित हो सके। आपने पीएचई विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया कि टंकियों के निर्माण से आस-पास की कॉलोनीयों में जो 300 एम.एम की नवीन पाईप लाईन डाली गई है उक्त लाईन से क्षेत्रवासियों को नवीन कनेक्शन देने हेतु विशेष शिविर आयोजित किये जाए। इन शिविरों से क्षेत्रवासियों के पेयजल संबंधि समस्या का भी समाधान किया जावेगा।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top