ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

विंध्य हर्बल्स उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय का लोकार्पण : ये उत्पाद विक्रय के लिये रहेंगे उपलब्ध

उज्जैन 19 जनवरी। वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि विंध्य हर्बल्स उत्पादों के ऑनलाइन विपणन प्रक्रिया अपनाये जाने से इन उत्पादों की पहुँच प्रदेश के सभी अंचलों के साथ अन्य प्रदेशों में होगी। वन मंत्री ने यह बात गत दिवस भोपाल में विंध्य हर्बल्स उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय का लोकार्पण कर रहे थे।

वन मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन विपणन की प्रबल संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अमेजान ऑनलाइन विपणन मंच पर 20 उत्पादों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि विंध्य हर्बल्स के उत्पादों के विक्रय केन्द्रों का जिला और ब्लॉक स्तर पर विस्तार किया जाना चाहिये। उन्होंने इसके लिये विभाग को स्पष्ट नीति बनाने के निर्देश दिये।

लघु वनोपज प्र-संस्करण एवं अनुसंधान केन्द्र (एमएफपी पार्क) बरखेड़ा पठानी भोपाल के सीईओ विवेक जैन ने बताया कि कुछ चुनिंदा उत्पाद च्यवनप्राश, शहद, इम्युनिटी बूस्टर किट, गिफ्ट पैक, अश्वगंधा चूर्ण, गिलोय चूर्ण, सफेद मूसली चूर्ण, पौष्टिक चूर्ण  और पीड़ाहारी तेल इत्यादि को ऑनलाइन विपणन मंच पर लाया गया है। 20 उत्पादों के बाद 50 उत्पादों तक बढ़ाये जाने की योजना को हाथ में लिया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, पीसीसीएफ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top